delhi Mausam news today rain forecast strong winds temperature latest weather report दिल्ली में गर्मी पर अभी लगेगा एक और ब्रेक,फिर आ रही है बारिश,IMD का येलो अलर्ट, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsdelhi Mausam news today rain forecast strong winds temperature latest weather report

दिल्ली में गर्मी पर अभी लगेगा एक और ब्रेक,फिर आ रही है बारिश,IMD का येलो अलर्ट

दिल्ली में आज के मौसम की बात करें तो अधिकतम तापमान 37 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक जा सकता है। मतलब आज थोड़ा गर्मी सता सकती है। हालांकि मौसम विबाग ने आंशिक तौर पर बादल छाने के साथ हल्की बारिश का भी अनुमान जताया है।

Utkarsh Gaharwar हिन्दुस्तान, दिल्लीWed, 7 May 2025 05:52 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में गर्मी पर अभी लगेगा एक और ब्रेक,फिर आ रही है बारिश,IMD का येलो अलर्ट

दिल्ली में अभी लोगों को मई वाली गर्मी का अहसास नहीं हुआ है। महीने के शुरुआत में ही बारिश की एंट्री ने गर्मी के तेवर ढीले किए हुए हैं। दिल्लीवालों के लिए अच्छी बात यह है कि यह सिलसिला 12 मई तक ऐसा ही रहेगा, जिसमें बारिश के साथ तेज हवाएं भी सुकून देंगी। अप्रैल के मुकाबले मई महीने के पहले 7 दिन काफी कूल-कूल रहे हैं। इस बीच तेज आंधी के साथ बारिश ने मौसम खुशनुमा बनाया है।

आज कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली में आज के मौसम की बात करें तो अधिकतम तापमान 37 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक जा सकता है। मतलब आज थोड़ा गर्मी सता सकती है। हालांकि मौसम विबाग ने आंशिक तौर पर बादल छाने के साथ हल्की बारिश का भी अनुमान जताया है।

आगे का भी हाल जान लीजिए

आज के बाद कल के मौसम की बात करें तो 8 मई को मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट घोषित किया है। इस दौरान गरज के साथ हल्की बरसात देखने को मिल सकती है। अधिकतम तापमान 36 तो वहीं न्यूनतम 24-26 डिग्री के बीच रहेगा। 9 मई से 12 मई के बीच हल्की-फुल्की बरसात देखने को मिल सकती है। तेज हवाएं भी 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं।