Supreme Court Suggests Uddhav Thackeray Faction Focus on Local Body Elections ठाकरे गुट निकाय चुनाव पर ध्यान दें : शीर्ष कोर्ट, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSupreme Court Suggests Uddhav Thackeray Faction Focus on Local Body Elections

ठाकरे गुट निकाय चुनाव पर ध्यान दें : शीर्ष कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने उद्धव ठाकरे गुट को स्थानीय निकाय चुनावों पर ध्यान केंद्रित करने का सुझाव दिया। ठाकरे की पार्टी ने शिंदे गुट को चुनाव चिह्न देने के खिलाफ याचिका दायर की थी। न्यायालय ने कहा कि मामला...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 May 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on
ठाकरे गुट निकाय चुनाव पर ध्यान दें : शीर्ष कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को उद्धव ठाकरे गुट से स्थानीय निकाय चुनावों पर ध्यान केंद्रित करने का सुझाव दिया। इससे पहले ठाकरे की पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष द्वारा एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना को धनुष-बाण का चुनाव चिह्न देने के फैसले के खिलाफ अपनी याचिका पर तत्काल सुनवाई करने का अनुरोध किया था। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एन. कोटिस्वर सिंह की पीठ ने शिवसेना (उबाठा) की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल से कहा कि समय की कमी के कारण इस मामले पर अदालत की ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के बाद ही सुनवाई हो सकेगी। सिब्बल ने कहा कि शिवसेना के चुनाव चिह्न का इस्तेमाल शिंदे गुट स्थानीय निकाय चुनावों में करेगा और यह खास तौर पर ग्रामीण इलाकों में मायने रखेगा।

हालांकि, न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने आश्चर्य जताया कि स्थानीय निकाय चुनाव कब से पार्टी चिह्नों पर लड़े जाने लगे हैं। पीठ ने कहा कि आप चुनाव होने दीजिए। आप चुनावों पर ध्यान केंद्रित करें। हम देखेंगे कि क्या किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।