India Calls All-Party Meeting After Missile Strikes on Terror Bases in Pakistan and PoK सर्वदलीय बैठक आज, सरकार सभी दलों से साझा करेगी आपरेशन की जानकारी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia Calls All-Party Meeting After Missile Strikes on Terror Bases in Pakistan and PoK

सर्वदलीय बैठक आज, सरकार सभी दलों से साझा करेगी आपरेशन की जानकारी

नई दिल्ली में सरकार ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले के बाद सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आपरेशन सिंदूर की जानकारी देंगे। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 May 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
सर्वदलीय बैठक आज, सरकार सभी दलों से साझा करेगी आपरेशन की जानकारी

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले के बाद सरकार ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसमें सरकार संसद के सभी राजनीतिक दलों को आपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देगी। इसके पहले सरकार ने पहलगाम के आतंकी हमले के बाद 24 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक में पहलगाम हमले की जानकारी साझा की थी। सभी दलों ने प्रभावी कार्रवाई के लिए सरकार को समर्थन दिया था। गुरुवार सुबह 11 बजे होने वाली सर्वदलीय बैठक संसद भवन पुस्तकालय कक्ष में होगी। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आपरेशन सिंदूर के बारे में संसद में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को जानकारी देंगे।

बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा के साथ दोनों सदनों में नेता विपक्ष कांग्रेस के राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे शामिल होंगे। कांग्रेस ने इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी की मांग की है। पिछली बैठक में भी मोदी नहीं थे। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सर्वदलीय बैठक के बारे में ‘एक्स पर पोस्ट कर जानकारी साझा की है। सरकार ने बुधवार को कहा कि सेना ने पहलगाम हमले का बदला लेने और पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट करने के लिए सीमित हमले किए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।