एकमुश्त योजना 30 जून तक लागू रहेगी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एकमुश्त योजना (ओटीएस) 30 जून 2025 तक लागू रहेगी। इस योजना के अंतर्गत फ्लैट मालिकों को कानूनी स्वामित्व प्राप्त होगा और लीज डीड की प्रक्रिया में तेजी आएगी। योजना से लगभग 5000...

ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एकमुश्त योजना (ओटीएस) 30 जून तक लागू रहेगी। योजना के तहत प्रीमियम, अतिरिक्त प्रतिकर और लीज डीड में देरी पर लगे भारी-भरकम जुर्माने में अर्थदंड से छूट दी जाएगी। प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार ने बताया कि योजना दो माह तक यानि 30 जून 2025 तक लागू रहेगी। योजना के लाभ से वर्षों से अटकी लीजडीड की प्रक्रिया पूरी होगी और फ्लैट मालिकों को कानूनी स्वामित्व भी मिल सकेगा। योजना से लगभग पांच हजार से ज्यादा फ्लैट खरीदारों को लाभ मिलने की संभावना है। प्राधिकरण को भी लगभग करोड़ रुपये की बकाया राशि मिलेगी।
121 वर्ग मीटर तक के फ्लैट पर लीजडीड में देरी की पेनाल्टी पर 80 फीसदी तक की छूट मिलेगी। प्रीमियम, प्रतिकर पर लगे ब्याज और जुर्माने में भी राहत मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।