Haldwani Mahapanchayat Calls for Swift Verification of Suspects Amid Security Concerns ‘हल्द्वानी में संदिग्धों का सत्यापन तेजी से हो, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsHaldwani Mahapanchayat Calls for Swift Verification of Suspects Amid Security Concerns

‘हल्द्वानी में संदिग्धों का सत्यापन तेजी से हो

हल्द्वानी के कठघरिया में महापंचायत आयोजित की गई, जहां संगठनों ने पुलिस प्रशासन से संदिग्धों का तेजी से सत्यापन करने की मांग की। नशे के व्यापार को खत्म करने और नैनीताल की घटना की निंदा करते हुए उचित...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 7 May 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
‘हल्द्वानी में संदिग्धों का सत्यापन तेजी से हो

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। कठघरिया में बुधवार को महापंचायत हुई। यहां कई संगठनों के पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन से संदिग्धों का तेजी से सत्यापन करने की मांग की। सुरक्षा के दृष्टिगत यहां पुलिस फोर्स तैनात रही। एक निजी बैक्वेंट हॉल में भाजयुमो की ओर से महापंचायत कराई गई। यहां सौ से डेढ़ सौ लोग मौजूद रहे। विपिन पांडे ने लोगों से अनुरोध किया कि क्षेत्र में हो रही अराजकता और पहचान छिपाकर व्यापार करने वालों के खिलाफ एकजुट होने का वक्त आ गया है। महापंचायत में कमलुवागांजा में खाली प्लॉटों में हो रहे नशे के व्यापार को खत्म करने के लिए प्रशासन से उचित कार्रवाई करने की मांग की गई।

साथ ही नैनीताल की घटना की निंदा करते हुए आरोपी की संपत्ति की जांच करने की मांग उठाई गई। महापंचायत में सचिन शाह, विजय मनराल, हरीश बिष्ट, पूरन महरा, भुवन आर्या, महेश बिष्ट, रेवती, जितेंद्र मेहता, समीर भोज, मनोज जोशी, मुरली बिष्ट आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।