Mithlesh Pal Inspects Drain Construction Issues in Meerapur नाला निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत पर मीरापुर पहुंची विधायक, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsMithlesh Pal Inspects Drain Construction Issues in Meerapur

नाला निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत पर मीरापुर पहुंची विधायक

Muzaffar-nagar News - मीरापुर में विधायक मिथलेश पाल ने नाले के निर्माण का निरीक्षण किया। कुछ नागरिकों ने मानकों के अनुसार नाला निर्माण में कमी की शिकायत की थी। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नाले की गहराई और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 7 May 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
नाला निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत पर मीरापुर पहुंची विधायक

मीरापुर। मीरापुर में पड़ाव चौक से रसूलपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र तक प्रस्तावित सड़क निर्माण से पूर्व दोनों तरफ नाले का निर्माण किया जा रहा है। कुछ नागरिकों द्वारा नाला निर्माण मानकों के अनुसार नहीं किए जाने की शिकायत विधायक मिथलेश पाल से की थी जिसके चलते विधायक मिथलेश पाल ने मीरापुर पहुंचकर नाला निर्माण का निरीक्षण किया। विधायक ने नव निर्मित नाले की पैमाईश कराकर नाले की गहराई व चौड़ाई कम बताते हुए पैमाईश बढ़ाकर तथा नाले पर किये गए अतिक्रमण को ध्वस्त कराकर दोबारा से नाला बनवाने के निर्देश दिए। मीरापुर में पड़ाव चौक से सैनी भट्टा तिराहे की तरफ जाने वाले रास्ते पर पिछले कई वर्षों से जलभराव की समस्या बनी हुई है।

नागरिकों ने जनप्रतिनिधियों से समस्या के निस्ताण की मांग की थी। जिसके चलते यहाँ सड़क व नाला निर्माण का कार्य शुरू हुआ था। सड़क निर्माण से पूर्व यहां पर सड़क के दोनों ओर नाला निर्माण कार्य हो रहा था। जिस पर कुछ नागरिकों ने विधायक मिथलेश पाल से नालों की चौड़ाई व गहराई कम होने की शिकायत की थी। मंगलवार को विधायक ने मौके पर पहुँचकर नालों का निरीक्षण करते हुए पैमाईश कराई तो नाले की गहराई दो फुट और चौड़ाई डेढ़ फुट मिली तथा दुकानों और मकानों के सामने कई फुट सरकारी जगह छोडकर नाले का निर्माण मिला। जिस पर विधायक ने मौके पर मौजूद एसडीएम जयेंद्र सिंह व तहसीलदार सतीश चंद बघेल से नाले की चौड़ाई और गहराई तीन फुट कराने और दुकानों व मकानों के सामने किये गए अतिक्रमण को हटाकर जहां तक सरकारी रास्ते की भूमि है वहीं पर नाला निर्माण कराने के निर्देश दिए। .....मामलें पर चेयरमैन जमील अहमद का कहना है नगर पंचायत द्वारा करीब डे़ढ करोड़ रूपये में 250 मीटर नाला और सीसी सड़क निर्माण कराया जाना है। नाले का निर्माण मानक के अनुसार ही हो रहा था। कुछ लोग बिना वजह शिकायतें कर रहे हैं। अतिक्रमण करने वालों को चेताया एसडीएम जयेंद्र सिंह ने कहा कि नाला निर्माण होने के बाद कोई भी व्यक्ति नाले के ऊपर सीमेंट के स्लैब नहीं डालेगा। इसके लिए लोगों को लोहे के जाल ही डालने होंगे। इससे नाला सफाई में भी दिक्कत नहीं आएगी। जल्द कराया जाए नाला और सड़क का निर्माण कस्बे के पड़ाव चौक के व्यापारियों ने विधायक मिथलेश पाल से सड़क व नाला निर्माण को जल्दी पूरा कराने की मांग की। नागरिकों ने बताया कि रास्ते पर गंदा पानी भरने से स्कूली बच्चों, नागरिकों व बाजार आने वाले लोगों को बड़ी दिक्कत होती है। फोटो कैप्शन-109 -मीरापुर में नाला निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत पर एसडीएम के साथ निरीक्षण करती विधायक मिथलेश पाल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।