सिंधौली के युवक की दिल्ली में मौत
Shahjahnpur News - सिंधौली क्षेत्र के 23 वर्षीय युवक विषेक की दिल्ली में बाइक एक्सीडेंट के बाद मृत्यु हो गई। 16 अप्रैल को फ्लाईओवर पर अनियंत्रित ट्रक से टकराने के बाद उसे गंभीर चोटें आईं। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।...

सिंधौली। दिल्ली में रहकर किराए पर बाइक चलाने का काम कर रहे सिंधौली क्षेत्र के युवक की एक्सीडेंट के बाद उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। गांव सिसैया निवासी 23 वर्षीय विषेक पत्नी प्रिया के साथ दिल्ली में किराए पर रहकर मोटरसाइकिल किराए पर चलाने का काम करता था। 16 अप्रैल को जनपद शहादरा दिल्ली के कोतवाली आनंदविहार क्षेत्र में स्थित फ्लाईओवर पर विषेक की बाइक सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक से टकरा गयी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सोमवार रात को उसकी मृत्यु हो गयी।
परिजन शव को अपने पैतृक गांव सिसैया ले आए और शोकाकुल माहौल में अंत्येष्टि की गयी। विषेक का सात माह पूर्व प्रिया के साथ विवाह हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।