Sanjeev Kumar Gupta Murder Love-Kush Gang Behind the Crime in Sahibganj दो भाई चला रहा है लव-कुश गिरोह, पहले जा चुका है जेल, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsSanjeev Kumar Gupta Murder Love-Kush Gang Behind the Crime in Sahibganj

दो भाई चला रहा है लव-कुश गिरोह, पहले जा चुका है जेल

साहिबगंज में जीएस इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक संजीव कुमार गुप्ता की हत्या लव-कुश गिरोह ने की। दोनों भाई इस गिरोह का संचालन करते हैं। पुलिस ने संजीव के मोबाइल से सुराग पाया और हत्या में शामिल तीन आरोपियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजWed, 7 May 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
दो भाई चला रहा है लव-कुश गिरोह, पहले जा चुका है जेल

संजीव हत्याकांड: साहिबगंज। स्थानीय कॉलेज रोड स्थित जीएस इलेक्ट्रोनिक्स के मालिक संजीव कुमार गुप्ता की हत्या को लव-कुश गिरोह ने अंजाम दिया है। दोनों रिश्ते में जुड़वा भाई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक लव-कुश गिरोह का संचालन दोनों भाई मिलकर करता है। इस गिरोह में करीब आधे दर्जन सदस्य हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिरवाबाड़ी थाना के तत्कालीन प्रभारी अनिस कुमार पांडेय ने जलेबिया घाटी में हुए लूट के दो वारदात का उद्भेदन करते हुए नौ अगस्त 2024 को लव ,कुश के अलावा मनीष व एक अन्य व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा था। पुलिस ने उसके पास से दो हथियार व लुटे गए मोबाइल भी बरामद किया था।

पुलिस के एक पदाधिकारी ने बताया कि जेल से बाहर आने के बाद पुन: दोनों भाई अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया। इसबार उसने सुपारी लेकर व्यवसायी संजीव कुमार गुप्ता की हत्या कर दी। संजीव के मोबाइल से मिला पुलिस को अहम सुराग साहिबगंज। संजीव के मोबाइल से पुलिस को उसकी हत्या का सुराग मिला है। पुलिस के मुताबिक बीते कुछ दिनों में संजीव की मोबाइल पर किन-किन लोगों से बातचीत हुई है पुलिस इसकी जांच कर रही थी। इसी क्रम में मोबाइल पर एक व्यक्ति का कॉलिंग व व्हाट्सअप नम्बर को ब्लॉक देख पुलिस हैरान रह गई। पुलिस ने जब दोनों नम्बर के धारक का पता लगाया तो वह पास में ही रहने वाला परिचित व्यक्ति निकला। यहीं से पुलिस की जांच की दिशा बदली और पुलिस उस व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी। पुलिस जब उस व्यक्ति का पता लगाया तो मालूम हुआ कि वह वारदात के बाद से सपरिवार गायब है। इससे पुलिस का संदेह और गहरा गया। पुलिस ने उसके मोबाइल पर कॉल करने का प्रयास किया तो स्वीच ऑफ आ रहा था। उसके बाद पुलिस का संदेह पुख्ता होता चला गया। इसबीच उसके सीडीआर से दो नम्बर पर कई बात बात होने का खुलासा हुआ। मास्टर माइंड समेत सात की भूमिका, तीन धराया साहिबगंज। संजीव कुमार गुप्ता हत्याकांड में मास्टर माइंड व शूटर समेत कुल सात लोगों की भूमिका सामने आई है। पुलिस ने अबतक तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। चार अन्य की तलाश में छापेमारी चल रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक शूटर,एक साजिशकर्ता व सुपारी का रुपए देने वाला व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उधर,अबतक की छानबीन में पता चला है कि वारदात को अंजाम देकर दोनों शूटर मेन रोड होकर पहले चानन भागा। वहां से सकरीगली एक परिचित के यहां चला गया। वारदात में इस्तेमाल बाइक को वहीं छोड़ दिया। ऑटो पकड़कर वापस लोहंडा आ गया। फिर वहां से कहीं और भाग गया। बारिश नहीं होती तो दूसरे दियारा में भाग जाता कुश साहिबगंज। संजीव की हत्या के बाद पकड़े जाने के डर से वारदात में शामिल तीनों आरोपी लगातार लोकेशन बदल रहा है। इस वारदात का मास्टर माइंड भी लगातार अपना लोकेशन बदल रहा है। पुलिस को पुख्ता सूचना है कि इस वारदात का मास्टर माइंड अब भी साहिबगंज में कहीं छुपा बैठा है। पुलिस को उसे दबोचने के लिए जाल बिछा दिया है। उधर,पुलिस कुश की तलाश में बीती रात को नाव से गंगा पाकर कर गोपालपुर दियारा के मकई टोला छापेमारी के लिए रवाना हुईर्। पुलिस को पुख्ता सूचना थी कि कुश मकई टोला के पास एक नया दियारा में छुपा है। कुश भी दियारा के हरेक गतिविधि पर नजर रख रही थी। उसे किसी ने बताया कि नाव से कुछ लोग दियारा की ओर आया है। कहीं पुलिस वाले तो नहीं है। उसने अपने स्तर से पता लगाया। लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला तो निश्चिंत हो गया कि शायद सूचना गलत है। फिर भी वह अहले सुबह लोकेश बदलने की योजना बना लिया। लेकिन मंगलवार की सुबह अचानक बारिश शुरू हो गई। बारिश होने से पुलिस को दियारा में ही एक घर में छुपना पड़ा। इधर,कुछ भी अपना लोकेशन बदलने का इरादा बदल लिया। इसबीच बारिश रूकते ही पुलिस उसके ठिकाने पर दबिश दे दी । पुलिस को दखते ही वह दियारा में भागने लगा। पुलिस ने करीब पांच किमी तक पीछा कर उसे दबोच लिया। सुरक्षा को लेकर चौकन्ना था संजीव साहिबगंज। संजीव कुमार गुप्ता अपने घर पर कई सीसीटीवी कैमरे लगा रखे थे। इससे दुकान व घर पर आने-जाने वाले हरेक व्यक्ति की निगरानी हो जाती थी। उधर, हत्या की सुपारी देने वाले गिरोह के सदस्यों को यह बात अच्छी तरह मालूम था कि संजीव की दुकान व घर पर चारों ओर कई सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। लिहाजा उसने दोनों शूटर को अपना चेहरे को अच्छी तरह छुपाकर वारदात को अंजाम देने के लिए मौके पर पहुंचने को कहा था। संजीव कुमार गुप्ता हत्याकांड में पुलिस टीम की छापेमारी अभी चल रही है। लिहाजा अभी कुछ भी बताना मुश्किल है। बुधवार को मीडिया को पूरी जानकारी दी जाएगी। अमित कुमार सिंह एसपी साहिबगंज नोट: उपरोक्त खबरों को एकसाथ देना है। --

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।