पाकिस्तान-PoK में एक साथ 9 जगहों पर भारत का हमला, मसूद अजहर के ठिकानों पर भी गिराया बम; VIDEO वायरल
पहलगाम हमले का जवाब देते हुए भारत ने आधी रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू कर दिया। इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान के साथ पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागी गईं।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने साफ संदेश दे दिया अब हर कत्ल का जवाब दुश्मन की सरजमीं पर दिया जाएगा। 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना ने मंगलवार की रात पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में एक साथ 9 आतंकी ठिकानों पर बमबारी की, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के अड्डे भी शामिल हैं। सोशल मीडिया पर ऑपरेशन का वीडियो वायरल हो रहा है।
मंगलवार की आधी रात के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद शहर और उसके आसपास के पहाड़ी इलाकों में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। इन धमाकों के बाद पूरे शहर में बिजली गुल हो गई। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ये धमाके भारतीय सेना द्वारा की गई मिसाइल स्ट्राइक के नतीजे थे, जिसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत अंजाम दी गई।
इस स्ट्राइक के बाद भारतीय सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लिखा था। भारत के रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में उन इलाकों को निशाना बनाया गया जहां से भारत पर आतंकी हमलों की योजना बनाई जाती है और उन्हें अंजाम दिया जाता है।
प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया कि कुल 9 ठिकानों पर सटीक हमले किए गए हैं। इसमें साफ कहा गया है कि भारत की यह कार्रवाई मापी-तौली रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने यह दिखाया है कि वह संयम और विवेक के साथ परिपक्व ढंग से आतंक के खिलाफ कार्रवाई करने में सक्षम है।
वहीं पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने एआरवाई न्यूज को बताया कि भारत ने तीन स्थानों पर मिसाइल हमले किए हैं और पाकिस्तान इसका जवाब देगा। हालांकि, भारत की ओर से साफ किया गया है कि ये हमले केवल आतंक के ढांचों पर केंद्रित थे। आज दोपहर में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर विस्तृत प्रेस ब्रीफिंग की जाएगी।