Teacher Recruitment Boost in Katihar 2351 Vacancies Filled Across Various Levels जिले के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की बहार, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsTeacher Recruitment Boost in Katihar 2351 Vacancies Filled Across Various Levels

जिले के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की बहार

जिले के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की बहार जिले के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की बहार जिले के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की बहार जिले के प्रा

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 7 May 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
जिले के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की बहार

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में शिक्षक नियोजन की टीआर ई-3 प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 2351 रिक्तियों के विरुद्ध अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित कर दिया गया है। जिसके कारण खासकर प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की बहार आ जायेगा। इस चरण में प्राथमिक से लेकर प्लस टू स्तर तक विभिन्न विषयों के लिए नियुक्तियां की गई हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्तर पर 877 रिक्त पद भरे गए कक्षा 1 से 5 तक के लिए कुल 877 रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिली है, जिनमें 396 पुरुष, 436 महिला और कुछ सामान्य एनसीएपी अभ्यर्थी शामिल हैं।

मध्य विद्यालयों में विज्ञान-गणित में जोर कक्षा 6 से 8 के लिए विज्ञान और गणित में 178 अभ्यर्थियों को नियुक्त किया गया है। इसमें 98 पुरुष और 72 महिलाएं हैं, जो विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ करेंगे। हाई स्कूल स्तर पर विषयवार नियुक्ति कक्षा 9-10 में अंग्रेजी (76), विज्ञान (130), गणित (104), सामाजिक विज्ञान (96), संस्कृत (25), उर्दू (32), अरबी (2), बंगला (10), हिंदी (81) जैसे विषयों में नियुक्ति हुई। इसमें कुल महिला अभ्यर्थियों की भागीदारी सराहनीय रही। कला एवं संगीत को भी मिली जगह नृत्य (3 महिला), ललित कला (2 पुरुष), तथा संगीत (9-4 पुरुष, 4 महिला, 1 एचसीएपी) जैसे विषयों में भी योग्य अभ्यर्थियों को अवसर मिला है। प्लस टू स्तर पर भी विविध विषयों में बहाली कक्षा 11-12 में जीव विज्ञान, गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, कंप्यूटर साइंस, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, इतिहास, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत, फारसी और दर्शनशास्त्र जैसे विषयों में कुल सैकड़ों शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किया गया। महिलाओं की भागीदारी बढ़ी इस प्रक्रिया में महिला अभ्यर्थियों की संख्या कई विषयों में पुरुषों से अधिक रही-विशेषकर वनस्पति शास्त्र, रसायन विज्ञान, विज्ञान, और समाज विज्ञान में। यह शिक्षा क्षेत्र में लैंगिक संतुलन की दिशा में सकारात्मक संकेत है। यह नियुक्ति प्रक्रिया न केवल जिले की शैक्षणिक संरचना को मजबूत करेगी, बल्कि योग्य अभ्यर्थियों को रोजगार का अवसर भी प्रदान कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।