SDM Rishabh Pundir Restores Land Rights to Five Families in Babhnauli Kushinagar दस साल बाद पांच गरीबों को मिला पट्टे की भूमि पर कब्जा, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsSDM Rishabh Pundir Restores Land Rights to Five Families in Babhnauli Kushinagar

दस साल बाद पांच गरीबों को मिला पट्टे की भूमि पर कब्जा

Kushinagar News - कुशीनगर। निज संवाददाता तमकुहीराज के एसडीएम ऋषभपुण्डीर ने बभनौली गांव में पांच परिवारों

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरWed, 7 May 2025 08:25 AM
share Share
Follow Us on
दस साल बाद पांच गरीबों को मिला पट्टे की भूमि पर कब्जा

कुशीनगर। निज संवाददाता तमकुहीराज के एसडीएम ऋषभपुण्डीर ने बभनौली गांव में पांच परिवारों को 10 साल पुराने आवासीय पट्टे की जमीन का कब्जा दिलाया। इस जमीन पर गांव के कुछ लोगों का वर्षो से अवैध कब्जा था। पांच परिवार कब्जा नहीं मिलने के कारण बिना आवास के रहने को मजबूर थे। अवैध कब्जा हटने के बाद गरीब परिवार के लोगो के चेहरे पर खुशी झलक साफ देखी जा सकती थी। बभनौली निवासी गयासुद्दीन, छांगुर, गुलबेसर, गौरीशंकर और ऐनुद्दीन को 10 साल पहले आवासीय पट्टे मिले थे। लेकिन गांव के कुछ लोगों ने इस जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था। पट्टाधारकों के कहने पर भी वे जमीन खाली नहीं कर रहे थे।

पट्टा धारक वर्षो से जिले से लेकर तहसील तक चक्कर लगाते लगाते थक गए थे। गांव के प्रधान संजय राय ने पट्टाधारकों की समस्या एसडीएम तक पहुंचाई। एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक और लेखपाल से जानकारी ली। मंगलवार दोपहर ढाई बजे वे राजस्वकर्मियों की टीम के साथ गांव पहुंचे। उन्होंने जमीन का सीमांकन कराया और पट्टाधारकों को कब्जा दिला दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।