ट्रैफिक व्यवस्था में किया जाएगा सुधार
Fatehpur News - फतेहपुर में व्यापारियों ने नवागंतुक पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रगति यादव का स्वागत किया। उन्होंने बैरियर चेकिंग की व्यवस्था जारी रखने और ट्रैफिक की समस्या को हल करने का आश्वासन दिया। सुरक्षा के लिए...
फतेहपुर, संवाददाता। नगर के व्यापारियों ने नवागंतुक पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रगति यादव ने कहा कि बैरियर चेकिंग की व्यवस्था लगातार बनी रहेगी। ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रयास तेजी से शुरू किए जाएंगे, ताकि जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सके सुरक्षा की व्यवस्था को लेकर दिन-रात चेकिंग अभियान चलाया जाएगा चोरी तथा लूट आदि की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाएगा। बिन्दकी नगर के तहसील स्थित पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में नगर के व्यापारियों ने नवागंतुक पुलिस क्षेत्राधिकारी का स्वागत किया। इस मौके पर व्यापारियों ने अपनी समस्याएं बताई। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने व्यापारियों की समस्या हल करने की बात कही।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि बैरियर चेकिंग की व्यवस्था लगातार बनी रहेगी। ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रयास तेजी से शुरू किया जाएगा ताकि जाम की समस्या से निजात मिल सके। सुरक्षा की व्यवस्था को लेकर लगातार दिन रात चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।चोरी लूट आदि की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाएगा। ताकि व्यापारियों तथा अन्य सामान्य व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई परेशानी न होने पाए। इस मौके पर डॉ ओम प्रकाश गुप्ता, स्वाति ओमर, सुनीता श्रीवास्तव दीपिका गुप्ता मुनेंद्र तिवारी आजाद, राम लखन यादव, पुरुषोत्तम ओमर, अनूप अग्रवाल अन्नू गुप्ता आशीष सचान कामता प्रसाद गुप्ता राजकुमार सैनी रजत सिंह योगेश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।