जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याओं के निष्पादन का निर्देश
समाहरणालय के सभागार में मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में लोगों की फरियाद सुनते डीसी शेखर जमुआर

गढ़वा, प्रतिनिधि। उपायुक्त शेखर जमुआर ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई। उसके निष्पादन के लिए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। जनता दरबार में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन, बकाया मजदूरी भुगतान, अनुकम्पा आधारित नौकरी समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी समस्याएं सुनाई। सर्वप्रथम केतार प्रखंड के परसोडीह के ग्रामीणों में रविंद्र पाल व बबन साह सहित अन्य ने उपायुक्त के समक्ष आवेदन समर्पित करते हुए तत्कालीन डीलर जिनका लाइसेंस रद्द है को पुन: लाइसेंस निर्गत नहीं करने की मांग की है।
उन्होंने बताया कि परसोडीह के तत्कालीन डीलर के विरुद्ध पूर्व में ही राशन के तहत खाद्यान्नों की कालाबाजारी करने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा उपायुक्त के समक्ष किया गया था। जांच में आरोपों की पुष्टि हो जाने के उपरांत संबंधित डीलर का लाइसेंस रद्द कर दिया गया था। ग्रामीणों ने बताया कि विशेष सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि संबंधित डीलर द्वारा पुन: लाइसेंस निर्गत किए जाने के संबंध में कार्य किये जा रहे हैं जो जनहित में ठीक नहीं है। अतः उन्होंने संबंधित डीलर को पुन: लाइसेंस निर्गत नहीं करने का अनुरोध किया है। इसी प्रकार केतार प्रखंड के ही केतार निवासी राजनाथ राम ने बिंदु राम के खेत में तालाब निर्माण योजना के कार्यान्वयन को रोकने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि तालाब निर्माण योजना के तहत तालाब निर्माण का कार्य स्वयं उनके खेत में करने के लिए स्वीकृत है। उसके बाद भी फर्जी कागजात और दस्तावेज के आधार पर लाभुक के खेत में तालाब निर्माण न कराकर बिंदु राम के खेत में कराया जा रहा है। उन्होंने पूरे मामले की जांच कराते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। उसी तरह सदर प्रखंड के ओबरा निवासी देवी माता आजीविका सखी मंडल के स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और अन्य सदस्यों ने नया जन वितरण प्रणाली का दुकान चालू करने के संबंध में सामूहिक रूप से आवेदन समर्पित किया है। उनके द्वारा बताया गया कि पिछले तीन वर्षों से ज्यादा समय से उन लोगों के द्वारा स्वयं सहायता समूह का संचालन किया जा रहा है। बैंक के खाता का भी संचालन किया जा रहा है। उन्होंने अपने आजीविका समूह के नाम से एक नया जन वितरण प्रणाली दुकान आवंटित करने का आग्रह किया है। आवेदन समर्पित करने वालों में रीमा देवी, ललिता देवी व अनीता देवी सहित अन्य का नाम शामिल है। जनता दरबार में आमजनों के विभिन्न समस्याओं से संबंधित अन्य मामले भी प्राप्त हुए। उनके समाधान के लिए उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियों व विभागों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।