जिला के 357 सिपाही का स्थानांतरण, 15 दिन के अंदर होंगे विरमित
मुंगेर में 357 सिपाहियों का स्थानांतरण पटना पुलिस मुख्यालय द्वारा किया गया है। यह स्थानांतरण 5 मई को जारी सूची के अनुसार हुआ है। स्थानांतरण समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में यह कार्रवाई की...

मुंगेर, निज संवाददाता । पुलिस मुख्यालय पटना द्वारा जिला के 357 सिपाही का स्थानांतरण किया गया है। इसको लेकर अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) द्वारा 5 मई को स्थानांतरण सूची जारी कर आरक्षी अधीक्षक कार्यालय को भेज दिया गया है। एडीजी मुख्यालय द्वारा 5 मई को जारी आदेश में बताया गया है कि 28 अप्रैल 25 को क्षेत्रीय स्थानांतरण समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में सिपाहियों का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण किया जाता है। स्थानांतरण सूची भेजते हुए पुलिस अधीक्षक को 15 दिन के अंदर स्थानांतरित हुए सभी सिपाही को विरमित करने का निर्देश दिया गया है। सूची के अनुसार जिला के 357 सिपाही का स्थानांतरण पटना, औरंगाबाद, रोहतास, कटिहार, नालंदा, समस्तीपुर, नवादा, पूर्णियां, बांका के अलावा राज्य के विभिन्न जिलों में किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।