DM Avinash Kumar Reviews Key Development Projects in Gazipur दो अनुपस्थित अधिशासी अभियंता का रोका वेतन, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsDM Avinash Kumar Reviews Key Development Projects in Gazipur

दो अनुपस्थित अधिशासी अभियंता का रोका वेतन

Ghazipur News - गाजीपुर में डीएम अविनाश कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री की प्राथमिकता विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें 50 लाख रुपये से अधिक लागत वाले कार्यों की प्रगति की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरWed, 7 May 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
दो अनुपस्थित अधिशासी अभियंता का रोका वेतन

गाजीपुर, संवाददाता। विकास भवन सभागार में डीएम अविनाश कुमार की अध्यक्षता में शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं और मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता विकास कार्यों की समीक्षा बैठक मंगलवार को आयोजित की गयी। इसमें 50 लाख रूपये से अधिक लागत के निर्माण कार्यों के प्रगति की भी जानकारी ली। लोक निर्माण विभाग सीडी-1, सीडी-3 के अधिशासी अभियन्ता के अनुपस्थित होने पर स्पष्टीकरण मांगा और अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का निर्देश दिया। डीएम अविनाश कुमार ने विभागवार विभागो में आवास विकास परिषद, निर्माण खण्ड वाराणसी, प्रथम, सीएण्ड डीएस, जल निगम जौनपुर, यूपी जल निगम शहरी/ग्रामीण गाजीपुर, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियंत्र विभाग, सिचाई निर्माण खण्ड, वाराणसी, सीएलडीएफ यूपी सिडको, यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि. वाराणसी सहित अन्य संस्थाओं के विकास कार्यों के संबंद्ध में जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग सीडी-1 और सीडी-3 के अधिशासी अभियन्ता के अनुपस्थित होने पर स्पष्टीकरण मांगते हुए वेतन रोकने के लिए निर्देशित किया। धीमी रफ्तार से कार्य करने वाली कार्यदायी संस्थाओं को फटकार लगाते हुए रफ्तार बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। डीएम ने कहा कि कार्य मानक के अनुरूप एवं गुणवत्तापूर्ण होना चाहिये। डीएम ने बजट होने के बाद कार्य की धीमी रफ्तार पर नाराजगी जताते हुए निर्धारित समय में पूर्ण करें। इस दौरान सीडीओ संतोष कुमार वैश्य, परिजयोजना निदेशक राजेश यादव, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्रमुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, परियोजना निदेशक राजेश यादव, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज सहित अन्य अधिकारी सहित कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।