Customers Protest Against Illegal Collection at Government Liquor Store in Bhavanathpur शराब दुकान पर अवैध वसूली के खिलाफ ग्राहकों का हंगामा, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsCustomers Protest Against Illegal Collection at Government Liquor Store in Bhavanathpur

शराब दुकान पर अवैध वसूली के खिलाफ ग्राहकों का हंगामा

फोटो भवनाथपुर एक-भवनाथपुर शराब दुकान पर हंगामा करते ग्राहक स्थानीय कर्पूरी चौक स्थित संचालित सरकारी शराब दुकान में सोमवार रात सेल्समैन द्वारा अवैध वसू

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाWed, 7 May 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
शराब दुकान पर अवैध वसूली के खिलाफ ग्राहकों का हंगामा

भवनाथपुर, प्रतिनिधि। स्थानीय कर्पूरी चौक स्थित संचालित सरकारी शराब दुकान में सोमवार रात सेल्समैन द्वारा अवैध वसूली के खिलाफ ग्राहकों जमकर हंगामा किया। सूचना पर थाना के एएसआई दिनेश सिंह दलबल के साथ पहुंचकर मामले में सेल्समैन को फटकार लगाई। तब जाकर मामला शांत हुआ। हंगामा कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि शराब दुकान में ग्राहकों से अवैध वसूली किया जाता है। ग्राहकों से तय रेट से अधिक राशि की जा रही है। उसपर विरोध जताते ग्राहकों और सेल्समैन के बीच तीखी बहस होने लगी। समय रहते सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। ग्राहकों ने बताया कि शराब दुकान पर तैनात सेल्समैन निर्धारित सरकारी दर से 30 से 60 रुपये अधिक की राशि वसूली कर रहा था।

जब कोई ग्राहक इसका विरोध करता है तो उल्टे सेल्समैन द्वारा कुछ असामाजिक तत्वों को रखकर धमकाने और बदसलूकी का काम किया जाता है। अधिक दाम लेने पर जब ग्राहक विरोध करने लगे तो सेल्समैन का पीछा लेते कुछ वहां पर उपस्थित असामाजिक तत्वों के द्वारा धमकाया जाने लगा। उससे माहौल गरमा गया। काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। मारपीट की नौबत आ गई। उसकी सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर सेल्समैन को कड़ी फटकार लगायी। मामले में पूछे जाने पर उत्पाद अधीक्षक निर्मल कुमार ने कहा कि कोई भी ग्राहक शराब पर निर्धारित मूल्य से एक रुपए ज्यादा नहीं दें। अगर दुकानदार द्वारा ज्यादा पैसे की मांग की जाती है तो उसकी शिकायत उनसे सीधे करें। शिकायत पर जांचोपरांत संबंधित दुकानदार पर कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।