ईमानदारी से प्रयास हो तो सरकारी स्कूलों में भी छात्रों का होगा ठहराव: बीडीओ
फोटो खरौंधी एक: प्रखंड स्तरीय कार्यशाला में शामिल बीडीओ रवींद्र कुमार व अन्य झारखंड शिक्षा परियोजना व समग्र शिक्षा के तहत प्रखंड स्तरीय रुआर कार्यशाला

खरौंधी, प्रतिनिधि। झारखंड शिक्षा परियोजना व समग्र शिक्षा के तहत प्रखंड स्तरीय रुआर कार्यशाला का आयोजन बीडीओ रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई। कार्यशाला में बीपीएम नवीन कुमार, सांसद प्रतिनिधि रामखेलावन पासवान, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षा मित्र शामिल हुए। कार्यशाला में बीडीओ ने स्कूल से ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल से जोड़ने और उनके भविष्य को संवारने पर चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षकों के रचनात्मक प्रयास से सरकारी स्कूलों के बच्चे भी आईएएस और आईपीएस बनने लगेंगे। उन्होंने कहा कि वह प्रखंड के कई स्कूलों का भ्रमण किए हैं। उसके बाद वह कह सकते हैं कि शिक्षक अगर ईमानदारी से प्रयास करें तो प्राइवेट स्कूल की तरह सरकारी स्कूल में भी बच्चों का ठहराव होने लगेगा।
बच्चे और बेहतर कर सकेंगे। वहीं बीपीएम नवीन कुमार ने स्कूल रुआर 2025 अभियान के उद्देश्यों को समझाते हुए कहा कि इस अभियान के तहत यह सुनिश्चित करना है कि शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन स्कूल में हो। ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए अभियान चलाना है। उन्होंने कहा कि शिक्षक विद्यालय के पोषक क्षेत्र में जिन बच्चों का नामंकन किसी कारण नही हो सका है उसका अभियान के तहत करेंगे। कोई भी बच्चा अनामांकित नहीं रहे उसके लिये विभाग के द्वारा समय व कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उसके तहत विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। वहीं रुआर कार्यक्रम को लेकर शिक्षकों ने भी अपना-अपना मंतव्य रखा। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष शपथ लिया। वहीं कार्यक्रम की शुरूआत बीडीओ ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर चंदनी उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में फलदार वृक्ष लगाकर किया। मौके पर सासंद प्रतिनिधि रामखेलावन पासवान, हिफाजत अंसारी, चंदनी मुखिया रामगहन मेहता, मुखिया प्रतिनिधि सतीश राम, कृष्णा प्रसाद, बीआरपी राजेंद्र प्रसाद, पंकज कुमार, सीआरपी अर्चना कुमारी, दिनेश दुबे, शिक्षक अमरेश कुमार राम सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।