यह मूर्खतापूर्ण है; मुस्लिम देशों के संगठन को भारत की दो टूक, खोली पाकिस्तान की भी पोल
पहलगाम आतंकी हमले पर मुस्लिम देशों के संगठन के बयान को भारत ने मूर्खतापूर्ण और पाकिस्तान प्रेरित बताया है। विदेश मंत्रालय ने संगठन को भारत के अंदरूनी मामलों में दखल नहीं देने को भी कहा।

भारत ने मंगलवार को इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) को उसके हालिया बयान को लेकर जमकर फटकार लगाई है। यह बयान 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले पर जारी किया गया था, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी। विदेश मंत्रालय ने ओआईसी के बयान को बेतुका और राजनीति से प्रेरित बताते हुए साफ कहा कि पाकिस्तान इस संगठन का इस्तेमाल भारत के खिलाफ झूठ फैलाने के लिए कर रहा है।
विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, “ओआईसी का यह बयान पाकिस्तान की शह पर जारी किया गया है और इसमें न तो आतंकी हमले की सच्चाई को स्वीकार किया गया है और न ही उसकी सीमा पार से जुड़ी हकीकत को। पाकिस्तान लगातार सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देता आया है और अब ओआईसी को गुमराह कर रहा है।”
अंदरूनी मामलों में दखलअंदाजी नहीं करें: भारत
भारत ने यह भी साफ किया कि ओआईसी का यह रवैया उसके अंदरूनी मामलों में सीधी दखलअंदाजी है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंत्रालय ने कहा कि भारत ऐसे पक्षपाती और स्वार्थी बयानों को पूरी तरह खारिज करता है।
ओआईसी ने सोमवार को न्यूयॉर्क से जारी एक बयान में कहा था कि दक्षिण एशिया में सुरक्षा हालात चिंताजनक हैं और भारत द्वारा पाकिस्तान पर लगाए गए बेबुनियाद आरोपों के कारण तनाव बढ़ रहा है। ओआईसी ने यह भी कहा कि भारत की बातें इस क्षेत्र में पहले से ही मौजूद अस्थिरता को और बढ़ा सकती हैं।
पहलगाम हमलों के जिम्मेदारों को भूल गया आईओसी
ओआईसी ने अपने बयान में आतंकवाद की आलोचना तो की, लेकिन पहलगाम हमले के जिम्मेदारों का नाम लेने से परहेज किया, जिससे भारत को यह साफ संकेत मिला कि बयान पाकिस्तान के प्रभाव में तैयार किया गया है। ऐसे में भारत ने दो टूक कहा है कि वह आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में न झुकेगा, न रुकेगा, और न ही किसी बाहरी संगठन को अपने आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप की इजाजत देगा।