सीआरपीएफ ने हमले के दिन सबसे पहले पहुंचने वाले अफसर से मांगी रिपोर्ट
सीआरपीएफ ने पहलगाम में आतंकी हमले के दिन घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचने वाले यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर से विस्तृत जानकारी मांगी है। महानिदेशक जीपी सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अधिकारियों से हमले की...

नई दिल्ली, एजेंसी। सीआरपीएफ ने पहलगाम के बैसरन पर्यटक स्थल पर आतंकी हमले के दिन त्वरित कार्रवाई दल के कमांडो के साथ सबसे पहले घटनास्थल पहुंचने वाले पहलगाम यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर से विस्तृत ब्योरा मांगा है। सूत्रों ने बताया कि सीआरपीएफ के महानिदेशक जीपी सिंह ने छत्तीसगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंस की। इसमें कमांडिंग ऑफिसर राजेश कुमार और 116वीं बटालियन के अन्य अधिकारी, अन्य कंपनी कमांडर तथा वरिष्ठ एवं कनिष्ठ रैंक के अधिकारी शामिल हुए। अधिकारियों ने बताया कि महानिदेशक ने कश्मीर जोन के महानिरीक्षक को निर्देश दिया कि वे कमांडिंग ऑफिसर से मिनट-दर-मिनट का विवरण मांगें कि आतंकवादी हमला कैसे हुआ और क्या यूनिट की ओर से कोई चूक हुई थी।
सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि कमांडिंग ऑफिसर और उनकी त्वरित कार्रवाई टीम ने मौके पर बहुत ही साहस का परिचय दिया और अपराह्न करीब 2.30 बजे मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के अनुसार, यूनिट को टट्टूवालों ने जब आतंकवादियों द्वारा हत्या किये जाने की घटना की जानकारी दी तब सुरक्षाकर्मी खड़ी चढ़ाई के बावजूद 40-45 मिनट में बैसरन पहुंच गए थे। दिल्ली में सीआरपीएफ मुख्यालय के अधिकारियों ने कहा कि महानिदेशक ने यूनिट के त्वरित कदम उठाने की सराहना की है। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की प्राथमिक जिम्मेदारी लोगों को सुरक्षित रखना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।