Techno Vision Super 30 Launches NEET Target Course in Hazaribagh टेक्नो विजन सुपर 30 में नीट के नए बैच में नामांकन 15 मई से, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsTechno Vision Super 30 Launches NEET Target Course in Hazaribagh

टेक्नो विजन सुपर 30 में नीट के नए बैच में नामांकन 15 मई से

हजारीबाग में टेक्नो विजन सुपर 30 ने नीट के लिए 1 साल का टारगेट कोर्स और 2 साल का डॉक्टरेंस कोर्स शुरू किया है। 10वीं और 12वीं के अच्छे रिजल्ट वाले छात्रों को फीस में छूट मिलेगी। नया बैच 15 मई से शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 7 May 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on
टेक्नो विजन सुपर 30 में नीट के नए बैच में नामांकन 15 मई से

हजारीबाग। टेक्नो विजन सुपर 30 के मटवारी शाखा में नीट के लिए 1 साल का टारगेट कोर्स और 2 साल का डॉक्टरेंस कोर्स प्रारंभ कर दी गई है। नई बैच के लिए नामांकन जारी है। 10वीं और 12वीं बोर्ड की रिजल्ट जल्द ही आने वाली है। अतः बोर्ड में अच्छे मार्क्स लाने वाले विद्यार्थियों को फ़ीस में भारी छूट दी जाएगी जेईई मेंस, एडवांस और विट्स सैट के लिए 2 साल का सुपर 30 बैच प्रारंभ कर दिया गया है तथा एक साल के टारगेट कोर्स के लिए नया बैच 15 मई से शुरू किया जाएगा। एक बैच में मात्र 30 विद्यार्थियों का ही चयन किया जाएगा 9 वीं तथा 10 वीं के लिए प्री फाउंडेशन बैच चल रहा है।

टेक्नोविजन हजारीबाग की शाखा पटना के बाद 2010 से ही हजारीबाग में चल रही है विगत 15 वर्षों में सैकड़ों विद्यार्थियों को डॉक्टर और इंजीनियर बना चुकी है। नीट के लिए संस्थान के चलाई जा रही डॉक्टरेंस 30 बैच से प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में विद्यार्थी नीट परीक्षा पास कर रहे हैं। आज भारत के बड़े-बड़े मेडिकल कॉलेज जैसे एम्स, पीजीआई चंडीगढ़, सीएमसी वेलोर, बीएचयू और सफदरजंग जैसे बड़े संस्थानों में पढ़ाई कर रहे हैं। रांची रिम्स और पटना पीएमसीएच में वर्तमान समय में दर्जनों विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।