सीतापुर-टेस्ट पास करने वाले छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति
Sitapur News - चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने यूपी के युवाओं के लिए विशेष अवसर प्रस्तुत किया है। यहां के उन्नाव कैंपस में 50 फ्यूचर-ओरिएंटेड ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम्स होंगे। साथ ही, 2025-26 शैक्षणिक सत्र में 40...

सीतापुर, संवाददाता। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने अब यूपी के युवाओं के लिए एक अनूठा अवसर प्रदान किया है। यूनिवर्सिटी के पाठ्यक्रम को इंडस्ट्री के अनुरूप डिजाइन करने व छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप, प्लेसमेंट, ट्रेनिंग आदि में सहायक होगी। यह बात चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर के सलाहकार प्रो. डॉ मनोज जोशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहीं। उन्नाव कैंपस में कुल 50 फ्यूचर-ओरिएंटेड, इंडस्ट्री कोलैबोरेटेड ग्रेजुएट व पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम्स का लाभ मिलेगा, जो सभी एआई सपोर्टेड होंगे। यूनिवर्सिटी के स्कॉलरशिप प्रोग्राम पर बोलते हुए प्रो. डॉ मनोज जोशी ने कहा की देश के निजी विश्वविद्यालयों में अव्वल चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के उन्नाव कैंपस के 2025-26 शैक्षणिक सत्र में यूनिवर्सिटी अपने छात्र-छात्राओं को 40 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप प्रदान करेगा।
छात्र छात्राएं सीयूसीईटी (चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) के माध्यम से इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर लाभ ले सकेंगे। सीयूसीईटी (चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) 2025 पोर्टल लॉन्च करते हुए कहा कि सीयूसीईटी के माध्यम से छात्र-छात्राएं स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी अपने कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीयूसीइटी) में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवेश देती है। इच्छुक उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की वेबसाइट https://cucet.cuchd.in के माध्यम से प्रवेश व स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है साथ ही सीयूसीईटी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए 18002701411 टोल फ्री पर भी संपर्क कर सकते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।