बैंकों से ऋण वसूली वादों में अधिकतम छूट देने के निर्देश
Barabanki News - बाराबंकी में जिला जज प्रतिमा श्रीवास्तव ने बैंक और वित्तीय कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने ऋण वसूली में छूट देने और अधिक से अधिक वादों के निस्तारण पर जोर दिया। तहसीलदारों को राजस्व...

बाराबंकी। जिला जज प्रतिमा श्रीवास्तव ने मंगलवार को बैठक की। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से बैंकों, फाइनेंस कंपनियों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों के शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया कि ऋण वसूली से संबंधित वादों में अधिक से अधिक छूट प्रदान की जाए, ताकि आमजन को न्यायिक राहत मिल सके और लोक अदालत की सार्थकता सिद्ध हो। जिला जज ने कहा कि आगामी लोक अदालत में अधिकतम वादों का निस्तारण किया जाना प्राथमिकता होनी चाहिए। तहसीलदारों को निर्देशित किया गया कि राजस्व वादों का अधिक से अधिक निस्तारण सुनिश्चित करें।
बैठक में यह भी कहा गया कि सभी विभागों के नोडल अधिकारी प्रतिदिन निस्तारित वादों की सूचना सायं 4 बजे तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।