Terror Attack in Pahalgam High Alert Issued Civil Defense Preparations Intensified in Kannauj माकड्रिल के लिए तैयार, सायरन बजने का इंतजार, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsTerror Attack in Pahalgam High Alert Issued Civil Defense Preparations Intensified in Kannauj

माकड्रिल के लिए तैयार, सायरन बजने का इंतजार

Kannauj News - फोटो 26 पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार फोटो 27 सेवानिवृत शिक्षक ठाकुर रघुराज सिंह बघेलकन्नौज, संवाददाता। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जहां पू

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजWed, 7 May 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
माकड्रिल के लिए तैयार, सायरन बजने का इंतजार

कन्नौज, संवाददाता। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जहां पूरे देश वासियो में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना है। तो वहीं पाक पोषित आतंकियों की इस कायराना हरकत को लेकर आक्रोश भी है। सीमा पर दोनो देशों के बीच बने तनातनी के माहौल को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय से हाई अलर्ट जारी किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी आपातकालीन स्थित से निपटने को लेकर आला हुक्मरानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत सिविल डिफेंस नागरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी खासी अहम हो गई है। इत्र नगरी कन्नौज में सिविल डिफेंस का गठन न होने के कारण आपातकालीन स्थिति या युद्ध जैसे माहौल से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।

सुरक्षा के लिहाज से तत्काल राहत एवं जन सुरक्षा के लिए प्रशासन उपलब्ध संसाधनों के आधार पर तैयारी कर रहा है। आपको बता दें कि बीते दिनों कश्मीर में पहलगाम में हुए आतंकी हमले से देश का बच्चा-बच्चा बदले की भावना से आक्रोशित है। वहीं देश के प्रधानमंत्री ने भी आतंकियों को समूल नष्ट करने के लिए भारतीय सेना को खुली छूट दे दी है। देश में अंतरिम सुरक्षा बढ़ाते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया है। जिसके चलते पुलिस के आला अफसर ने सभी जिलों में सिविल डिफेंस ड्रिल एवं मॉक ड्रिल सहित आपात स्थिति से निपटने की तैयारी को लेकर जारी किए हैं। हालांकि कन्नौज में सिविल डिफेंस का गठन नहीं है। बावजूद इसके जिला प्रशासन किसी आपात स्थिति से निपटने को लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है। खास तौर पर आपात स्थिति एवं जन सुरक्षा को लेकर पुलिस महकमा भी पूरी तरह मुस्तैद है। जिले में मौजूद दंगा निरोधक दस्ता, दमकल टीम व यातायात पुलिस सहित थाना पुलिस मुस्तैद है। जिले में संदिग्ध व्यक्तियों पर पुलिस के लोग नजर बनाए हुए हैं। 1971 के युद्ध के दौरान रात में रहता था ब्लैक आउट 1971 में हुए भारत पाक युद्ध के दौरान देश के हालातों पर चर्चा करते हुए सराय मीरा के डाक बंगला रोड निवासी वयोवृद्ध सेवानिवृत शिक्षक ठाकुर रघुराज सिंह बघेल ने बताया कि कन्नौज में तहसील रेलवे स्टेशन एवं बस स्टॉप सहित मुख्य स्थानों पर पुलिस का जबरदस्त पहरा रहता था। इसके साथ ही रात्रि के दौरान पूरी तरह अंधेरा रखने का आदेश जारी किया गया था। अधिकांश घरों में बिजली के कनेक्शन नहीं थे जिन घरों में बिजली कनेक्शन थे भी रात्रि के समय विद्युत सप्लाई काट दी जाती थी। सभी लोग दरवाजे खिड़कियों में गेट या टाट लगाकर मकान को पूरी तरह पैक कर लेते थे। उसे समय युद्ध की स्थिति को जानने के लिए अन्य कोई साधन नहीं था। हम सभी लोग किसी बंद जगह पर रेडियो पर युद्ध के हालातों की जानकारी लिया करते थे। प्रशासन स्तर से सभी को सूचना दी जाती थी। रोज की खाद्य सामग्री भी हम लोग मौका मिलते ही खरीद कर इकट्ठा कर लेते थे। इसके अलावा हम लोग आपसी भाईचारे के साथ जरूरत मंदों की मदद करते थे। जिले में माक ड्रिल अभ्यास कराया जाएगा इसके साथ ही सभी थाना एवं कोतवाली प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिले में सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे चेक किया जा रहे हैं और रात्रि गस्त भी बढ़ा दी गई है। धार्मिक स्थलों सहित सार्वजनिक स्थानों पर पिकेट ड्यूटी सुनिश्चित कर दी गई । उच्चाधिकारियों के आदेश मिलते ही आवस्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी- विनोद कुमार पुलिस अधीक्षक शोपीस बना नगरपालिका का पब्लिक एड्रेस सिस्टम छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के बाजार में डेढ़ वर्ष पहले लगवाया गया नगरपालिका का पब्लिक एड्रेस सिस्टम शोपीस बनकर रह गया है। पालिकाध्यक्ष मनोज दुबे के निर्देश पर पिछले वर्ष जनवरी माह में नगरपालिका ने एनाउंसमेंट के लिए मुख्य बाजार में जगह-जगह पोल पर स्पीकर लगवाए थे। ताकि नगरपालिका कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम से आवश्यक सूचनाएं प्रसारित हो सकें। एक माह तक ठीक-ठाक चलने के बाद यह पब्लिक एड्रेस सिस्टम ठप हो गया। पिछले वर्ष स्वतंत्रता दिवस से पहले इसको फिर चालू किया गया, लेकिन एक माह में ही जगह-जगह तार टूटने से पूरा सिस्टम फिर से बेकार हो गया। आखिरकार इस वर्ष जनवरी में इसे दोबारा सही किया गया, जो एक माह भी नहीं चल सका। लोगों का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बनी तनातनी और युद्ध की संभावना के चलते यह पब्लिक एड्रेस सिस्टम ठीक होना आवश्यक है। ताकि समय-समय पर नागरिकों को जरूरी संदेश प्रसारित किए जा सकें। इस बारे में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने कहा जल्दी ही इसे ठीक करवा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।