विज्ञान मॉडल के माध्यम से बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
Gangapar News - एमएल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने विज्ञान पर विभिन्न मॉडल बनाकर शिक्षकों को प्रभावित किया। छात्र हर्षनंदन ने मानव श्वसन प्रणाली का मॉडल प्रस्तुत किया। सृष्टि ने स्मार्ट सिटी, सक्षम ने सड़क सुरक्षा, और...
मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। एमएल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने विज्ञान विषय पर विभिन्न मॉडल बनाकर स्कूल के शिक्षकों को चकित कर दिया। स्कूल के छात्र हर्षनंदन गुप्ता द्वारा मानव श्वसन प्रणाली पर मॉडल प्रस्तुत किया। बताया कि नाकगुहा, ग्रसनी, श्वासनली, ब्रांकाई और फेंफड़ों से हवा गुजरती दिखाई देती है। डायाफ्राम और इंटरकोस्टल मांसपेशियां सांस लेने को संचालित करती हैं। एल्वियोली गैस विनिमय सुविधा प्रदान करती हैं तथा रक्त को ऑक्सीजन प्रदान करती हैं। कार्बनडाई ऑक्साइड को बाहर निकालती हैं, जो कुशल स्वसन कार्य को प्रदर्शित करती है। छात्रा सृष्टि सैनी ने स्मार्ट सिटी मॉडल बनाकर प्रस्तुत किया। बताया कि स्मार्ट सिटी मॉडल में स्मार्ट ग्रिड स्वचालित परिवहन, ग्रीन विल्डिंग और रियल टाइम डेटा सिस्टम की विशेषता वाले लोट, एआई और संधारणीय बुनियादी ढांचे को एकीकृत किया जाता है।
यह उर्जा यातायात व अपशिष्ट प्रबंधन को अनुकूलित करता है जिससे दक्षता और पर्यावणीय स्थिरता के साथ शहरी जीवन में सुधार होता है। छात्र सक्षम तिवारी ने सड़क सुरक्षा मॉडल बनाकर पेश किया। जबकि छात्रा इशिता तिवारी ने सीवेज जल उपचार मॉडल प्रस्तुत कर सभी को आचर्य चकित कर दिया। मौके पर उपस्थित रहे, प्रधानाचार्य सतीश उपाध्याय विज्ञान शिक्षक विनय जैसल, अविरंजन गुप्ता, मनोज विश्वकर्मा, प्रबन्धक बेदप्रकाश गुप्ता, स्कूल के चेयरमैन दुर्गाप्रसाद गुप्ता ने विज्ञान मॉडल प्रस्तुत करने वाले स्कूली बच्चों की जमकर तारीफ करते हुए, कहाकि ऐसे बच्चे देश के भविष्य हैं। इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।