2025 Triumph Scrambler 400 X Launched in New Colour, check all details नए अवतार में आई ट्रॉयम्फ की ये भौकाली बाइक, कीमत सिर्फ ₹758 ज्यादा; बिल्कुल नए अंदाज में हुई लॉन्च, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़2025 Triumph Scrambler 400 X Launched in New Colour, check all details

नए अवतार में आई ट्रॉयम्फ की ये भौकाली बाइक, कीमत सिर्फ ₹758 ज्यादा; बिल्कुल नए अंदाज में हुई लॉन्च

ट्रॉयम्फ स्क्रैम्बलर 400 X अब एक नए और आकर्षक कलर ऑप्शन में लॉन्च हो चुकी है। इसकी कीमत सिर्फ 758 रुपये बढ़ी है। आइए जानते हैं कि कंपनी ने इसमें क्या खास बदलाव किया है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 May 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
नए अवतार में आई ट्रॉयम्फ की ये भौकाली बाइक, कीमत सिर्फ ₹758 ज्यादा; बिल्कुल नए अंदाज में हुई लॉन्च
सिर्फ आपके लिए विशेष ऑफ़र

अगर आप एक दमदार और स्टाइलिश मोटरसाइकिल की तलाश में हैं, जो शहर की सड़कों के साथ-साथ हल्की ऑफ-रोडिंग भी कर सके, तो ट्रॉयम्फ (Triumph) ने आपके लिए कुछ खास पेश किया है। जी हां, क्योंकि ट्रॉयम्फ स्क्रैम्बलर 400 X (Triumph Scrambler 400 X) अब एक नए और आकर्षक लावा रेड सैटिन (Lava Red Satin) कलर ऑप्शन में लॉन्च हो चुकी है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:कंपनी के स्टॉक में बच गईं 2024 में तैयार स्विफ्ट, अब दे रही बड़ा डिस्काउंट

नया कलर और नया लुक

ट्रॉयम्फ (Triumph) ने स्क्रैम्बलर 400 X (Scrambler 400 X) के पुराने वॉल्कोनिक रेड/ फैंटम ब्लैक (Volcanic Red/Phantom Black) कलर को हटाकर लावा रेड स्टेन (Lava Red Satin) पेश किया है। इस नए कलर में सैटिन फिनिश दी गई है, जो इसे और भी प्रीमियम और चमकदार बनाती है। तस्वीरों से यह साफ है कि नया शेड बाइक को एक नया और जोशीला लुक देता है।

कीमत में मामूली बढ़ोतरी

कीमत में मामूली बढ़ोतरी के साथ नई स्क्रैम्बलर 400 X (Scrambler 400 X) की कीमत अब 2,67,207 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसमें केवल 758 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

इंजन और परफॉर्मेंस

ट्रॉयम्फ स्क्रैम्बलर 400 X (Triumph Scrambler 400 X) में वही दमदार 398cc, लिक्विड-कूल्ड, TR-सीरीज इंजन मिलता है। ये इंजन लगभग 40bhp की पावर और करीब 37.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। यह इंजन स्मूद और रेस्पॉन्सिव है। शहर से लेकर हाईवे तक हर स्थिति में अच्छा प्रदर्शन करता है।

बाइक की खासियतें

यह मॉडल ड्युअल पर्पज बाइक है। यह रोड और हल्की ऑफ-रोडिंग दोनों के लिए परफेक्ट है। शहर में ट्रैफिक हो या लंबी दूरी की यात्रा हो, ये हर जगह फिट है। ये मजबूत और आकर्षक डिजाइन के साथ आती है। इसका राइडिंग पोजिशन आरामदायक और एडवेंचर-फ्रेंडली है।

जल्द आ रही स्क्रैम्बलर 400 XC

ट्रॉयम्फ (Triumph) केवल स्क्रैम्बलर 400 X (Scrambler 400 X) तक ही सीमित नहीं है। कंपनी जल्द ही इसका एक ज्यादा ऑफ-रोड-फोकस्ड वर्जन स्क्रैम्बलर 400 XC (Scrambler 400 XC) भी लॉन्च करने जा रही है। यह उन राइडर्स के लिए होगी, जो ट्रेल्स और कठिन रास्तों पर ज्यादा समय बिताना पसंद करते हैं।

ये भी पढ़ें:मारुति के शोरूम पर धड़ल्ले से बिकने वाली इस SUV पर आया ₹83000 का डिस्काउंट

ट्रॉयम्फ स्क्रैम्बलर 400 X (Triumph Scrambler 400 X) पहले से ही एक बेहतरीन मिड-साइज एंट्री-लेवल प्रीमियम बाइक मानी जाती है। अब इसके नए लावा रेड स्टेन (Lava Red Satin) कलर में यह और भी शानदार लगती है। अगर आप एक ऐसा मोटरसाइकिल चाहते हैं, जो स्टाइल और परफॉर्मेंस में संतुलन हो, तो यह बाइक आपके लिए एक मजबूत दावेदार हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।