अब पेट्रोल का पूरा पैसा बचेगा! मात्र ₹42,000 में लॉन्च हुआ ये गजब ई-स्कूटर, सिटी राइड के लिए शानदार ऑप्शन
ओडसी हाईफाई इलेक्ट्रिक स्कूटर (Odysse HyFy Electric Scooter) मार्केट में लॉन्च हो गया है। ये ई-स्कूटर सिटी राइड के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

अगर आप पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं और एक स्टाइलिश, सस्ती और इको-फ्रेंडली सवारी चाहते हैं, तो Odysse इलेक्ट्रिक का नया स्कूटर HyFy आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है। मुंबई बेस्ड इस EV निर्माता ने 42,000 (एक्स-शोरूम) कीमत पर अपनी हाईफाई लो- स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर (HyFy Low-Speed Electric Scooter) को लॉन्च कर दिया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
शहरी यात्रियों के लिए बनी है ये EV
HyFy को खासतौर पर शहरों में रोजाना यात्रा करने वाले लोगों और लास्ट-माइल डिलीवरी नेटवर्क्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसकी टॉप स्पीड 25 km/h है। यानी यह RTO रजिस्ट्रेशन के झंझट से भी मुक्त है। इसके रेंज की बात करें तो ये 1 बार फुल चार्ज पर 70 से 89 किलोमीटर तक चल सकती है।
बैटरी और चार्जिंग
इसमें 250W का मोटर पावर दिया गया है। बैटरी ऑप्शन की बात करें तो इसमें 48V या 60V का बैटरी पैक मिलता है। इसकी चार्जिंग टाइमिंग 4 से 8 घंटे है। यह स्कूटर एकदम शांति से चलता है, यानी कि ज्यादा नॉइज इसमें नहीं है।
फीचर्स की भरमार
Odysse HyFy में कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे सिर्फ एक बजट स्कूटर नहीं, बल्कि एक स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन बनाते हैं। इसमें कीलेस स्टार्ट और स्टार्ट/स्टॉप बटन मिलता है। इसमें सिटी राइड, रिवर्स और पार्किंग जैसे मोड मिलते हैं। इसमें क्रूज कंट्रोल दिया गया है, जिससे लंबी दूरी पर भी थकान नहीं होती है। इसके अलावा LED डिजिटल मीटर दिया गया है, जहां ग्राहक सभी जरूरी जानकारी एक नजर में देख सकता है। इसमें अंडरसीट स्टोरेज दिया गया है।
5 शानदार कलर ऑप्शन
HyFy को 5 शानदार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें रॉयल मैट ब्लू (Royal Matte Blue), सेरामिक सिल्वर (Ceramic Silver), आरोरा मैट ब्लैक (Aurora Matte Black), फ्लेर रेड (Flare Red) और जेड ग्रीन (Jade Green) जैसे कलर ऑप्शन मिलते हैं।
उपलब्धता और खास ऑफर
इसकी बिक्री 10 मई 2025 से शुरू होगी। ग्राहक देशभर में Odysse के डीलरशिप नेटवर्क और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से बुक कर सकते हैं। कंपनी शुरुआती ग्राहकों के लिए खास डिस्काउंट और एक्स्ट्रा वारंटी बेनिफिट्स दे रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।