दिल्ली के स्कूलों में शुरू होंगे दो नए एजुकेशन प्रोग्राम; यहां पूरी डिटेल
दिल्ली सरकार के स्कूलों में 15 अगस्त को दो नए एजुकेशन प्रोग्राम शुरू किए जाएंगे। ये कार्यक्रम पिछली सरकार के बिजनेस ब्लास्टर और खुशी पाठ्यक्रम की जगह पर शुरू किए जाएंगे।

दिल्ली सरकार के स्कूलों में दो नए एजुकेशन प्रोग्राम 15 अगस्त को शुरू किए जाएंगे। उद्यमशीलता पारिस्थितिकी तंत्र और दृष्टि का नया युग (एनईईईवी) और साइंस ऑफ लिविंग शैक्षणिक कार्यक्रम को राज्य सरकार शुरू करेगी। यह कार्यक्रम पिछली सरकार के बिजनेस ब्लास्टर और खुशी पाठ्यक्रम की जगह पर शुरू किए जाएंगे।
इससे पहले इस वर्ष 25 मार्च को दिल्ली सरकार के बजट प्रस्तुति के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एनईईई शैक्षणिक कार्यक्रम की घोषणा की थी। इस कार्यक्रम के लिए 20 करोड़ रुपये आवंटित किए थे। जिसे आठवीं से बारहवी कक्षा के सभी स्कूलों में शुरू किया जाएगा।
इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि एनईईईवी शैक्षणिक कार्यक्रम के तहत छात्रों को उद्यमशीलता से जुड़े प्रोजेक्ट के लिए छात्रों के समूह को 20 हजार रुपये के फंड दिए जाएंगे। इस पहल को शुरू करने में सहयोग देने के लिए कार्यशालाएं आयोजित की गई हैं।
इससे यह समझा जा सके कि स्कूलों में नई पहल कैसे शुरू की जाएगी। छात्रों के लिए नए अभ्यासों सहित कार्यपुस्तिकाएं और कार्यपत्रक (वर्कशीट) विकसित किए जा रहे हैं। इन दोनों कार्यक्रमों के 15 अगस्त को शुरू होने की उम्मीद है। उसी महीने से यह कार्यक्रम स्कूलों में शुरू हो जाएंगे।
अधिकारियों ने कहा कि साइंस ऑफ लिविंग शैक्षणिक कार्यक्रम में पूर्व में संचालित होने वाले कार्यक्रमों जैसे खुशी पाठ्यक्रम, योग सत्र और गांवों में छात्रों के दौरा करने को शामिल किया है। इससे छात्रों को नैतिक मूल्य, बुजुर्गों की देखभाल और योग, सचेत सहित ध्यान तकनीक सिखाई जएगी। दोनों शैक्षणिक कार्यक्रम को शुरू करने के लिए एक टाइम टेबल तैयार किया जाएगा। जिससे इनका बेहतर तरीके से क्रियान्वयन हो।