Cyber Fraud Alert Young Woman Scammed of 3 Lakh Rupees साइबर अपराधियों ने युवती से जालसाजी कर तीन लाख रुपये ठगे, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsCyber Fraud Alert Young Woman Scammed of 3 Lakh Rupees

साइबर अपराधियों ने युवती से जालसाजी कर तीन लाख रुपये ठगे

जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। साइबर अपराध से जुड़े अपराधियों ने पांच लाख रुपये देने का लालच देकर उनसे तीन लाख रुपये ठग लिए।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 6 May 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on
साइबर अपराधियों ने युवती से जालसाजी कर तीन लाख रुपये ठगे

जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। साइबर अपराध करने वाले जलसाजों से सतर्क रहने की लगातार नसीहतें आम लोगों को दी जाती रही है, लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो जालसाजों के चक्कर में पड़ जाते हैं और अपनी पूंजी गंवा देते हैं। ठगी का एक मामला हुआ आरती कुमारी नामक एक युवती के साथ। साइबर अपराध से जुड़े अपराधियों ने पांच लाख रुपये देने का लालच देकर उनसे तीन लाख रुपये ठग लिए। इस संबंध में उनके भाई बिट्टू कुमार मंगलवार को साइबर थाने की पुलिस को सूचना देने आए थे। ऊक्त युवक का कहना है कि उनकी बहन आरती कुमारी मोदनगंज प्रखंड के ओकरी में रहती हैं।

जालसाजों ने उनके मोबाइल पर कॉल किया और बातें कर उन्हें अपने झांसे में ले लिया। पांच लाख रुपये बतौर पुरस्कार के रूप में देने का झांसा दिया। लेकिन यह कहा कि इसके बदले में उन्हें टैक्स की अदायगी करनी होगी। बिना सोचे समझे महिला उसके झांसे में आ गईं और अपने मोबाइल के माध्यम से यूपीआई व अन्य प्रक्रिया से पहले 10 हजार रुपए भेजे। बाद में अपने भाई बिट्टू कुमार के खाते पर भी रुपए भेजी और उनके खाते के माध्यम से भी अन्य रुपयों का भुगतान जालसाजों के नंबर पर कराया दिया गया। युवक का कहना है की कुल मिलाकर तीन लाख रुपये की ठगी उन लोगों से की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।