Increased Vigilance and Mock Drill Amid Tensions with Pakistan Following Pahalgam Attack इंडो-नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट, सख्त हुआ पहरा, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsIncreased Vigilance and Mock Drill Amid Tensions with Pakistan Following Pahalgam Attack

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट, सख्त हुआ पहरा

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से तनाव के बीच कई जिलों में मॉकड्रिल किया जाएगा। पश्चिम चंपारण में मॉकड्रिल नहीं होगा, लेकिन बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एसएसबी की निगरानी में खासतौर पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 6 May 2025 10:34 PM
share Share
Follow Us on
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट, सख्त हुआ पहरा

बेतिया, हिन्दुस्तान टीम। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से तनातनी के बीच कई जिलों में मॉकड्रिल बुधवार को होगा। पश्चिम चंपारण जिले में मॉकड्रिल नहीं होगा। लेकिन इंडो-नेपाल से लेकर यूपी और अन्य जिलों के बॉर्डर पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। कलेक्ट्रेट, रेल स्टेशन समेत सभी महत्वपूर्ण जगहों पर चौकसी बढ़ा दी गई। खासकर इंडो-नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। यहां पहरा सख्त कर दिया गया है। प्रत्येक आने-जाने वाले लोगों की एसएसबी गहन जांच कर रही है। सीमा पर आवाजाही के लिए आई कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही नदी, जंगल से लेकर जमीन तक पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है।

डीएम दिनेश कुमार राय ने बताया कि जिले में मॉक ड्रिल नहीं होना है। इसकी कोई तैयारी नहीं की गई है। बाकी चीजों को लेकर किसी तरह के निर्देश फिलहाल नहीं मिले हैं। निर्देश आने पर उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। एसएसबी 65वीं बटालियन के कमांडेंट नंदन सिंह नेहरा ने बताया कि इंडो-नेपाल सीमा पर एसएसबी जवान पूरी तरह से मुस्तैद हैं। 24 घंटे सीमा की सुरक्षा के मद्देनजर एसएसबी अलर्ट मोड पर है। एसएसबी किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।इधर, पुलिस महानिरीक्षक नियंत्रण कक्ष से सभी जिलों के एसपी को पत्र भेजे जाने के बाद स्टेशन, जंक्शन समेत सभी मुख्य स्थल पर निगरानी तेज कर दी गई है। मंगलवार देर शाम से महत्वपूर्ण जगहों पर पुलिस की तैनाती की गई है। वीटीआर में भी सतर्कता बरती जा रही है। जंगल के रास्ते किसी भी तरह की घुसपैठ आदि को रोकने के लिए एसएसबी के साथ वनकर्मियों की टीम भी पेट्रोलिंग की जा रही है। वाल्मीकिनगर से लेकर मंगुराहा तक नजर रखी जा रही है। किसी भी गतिविधि से निपटने के लिए एसएसबी 21वीं, 65वीं व 44वीं बटालियन पूरी तरह से तैयार है। बॉर्डर क्षेत्र के जंगल, खेत-खलिहान समेत सभी जगहों पर निगरानी रखी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।