Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsAccident on National Highway 30 Wheat-laden DCM Overturns Causing Traffic Jam
तेज रफ्तार डीसीएम अनियंत्रित होकर पलटी,चालक घायल
Lakhimpur-khiri News - लखनौरिया में सीतापुर-शाहजहांपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर एक डीसीएम गेहूं लादकर जा रही थी जो चालक की नींद के कारण पलट गई। इससे सड़क पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन बुलाकर डीसीएम को सीधा किया और घायल चालक...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 6 May 2025 11:37 PM

लखनौरिया। सीतापुर-शाहजहांपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 30 पर उचौलिया-जेबीगंज के बीच लखनौरिया तिराहे के निकट गेहूं से लदी डीसीएम रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई। डीसीएम में गेहूं भरा था, जो सीतापुर की ओर से शाहजहांपुर की दिशा में जा रही थी। तभी चालक को नींद की झपकी आ गयी और डीसीएम अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गई, जिसकी वजह से रोड पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंचे उचौलिया थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह ने क्रेन मंगाकर पलटी हुई डीसीएम को सीधा कराकर रोड किनारे कराया। घायल डीसीएम चालक को उपचार के लिए सीएचसी पसगवां भिजवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।