Celebration of Sita Navami in Muzaffarpur Devotees Gather in Temples for Festivities सीता नवमी पर मनाया गया जानकी जन्मोत्सव, महिलाओं ने गाये बधाई गीत , Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsCelebration of Sita Navami in Muzaffarpur Devotees Gather in Temples for Festivities

सीता नवमी पर मनाया गया जानकी जन्मोत्सव, महिलाओं ने गाये बधाई गीत

मुजफ्फरपुर में सीता नवमी पर मंदिरों और घरों में माता सीता का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महिलाओं ने पूजा अर्चना की, गीत गाए और व्रत रखा। गरीबनाथ मंदिर में 150 श्रद्धालुओं ने सत्यनारायण पूजन कराया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 6 May 2025 11:23 PM
share Share
Follow Us on
सीता नवमी पर मनाया गया जानकी जन्मोत्सव, महिलाओं ने गाये बधाई गीत

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सीता नवमी पर मंगलवार को शहर के मंदिरों और घरों में जनक नंदनी माता सीता का जन्मोत्सव मनाया गया। बाबा गरीबनाथ मंदिर में भी भव्य तरीके से जन्मोत्सव मनाया गया। सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने माता सीता के दर्शन पूजन किये और बधााई गीत गाकर जन्मोत्सव मनाया। मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी। मंदिर परिसर में रामदरबार को भव्य रूप से सजाया गया था। माता का शृंगार किया गया, नये वस्त्र धारण कराये गये और आरती उतारी गई। महिलाओं ने मैथिली सोहर और बधाई गीत गाकर मंदिर परिसर को सुहावन बना दिया।

महिलाओं ने माता सीता की पूरे विधि विधान से पूजा की और माता को खीर का भोग लगाया। महिलाएं माता के जन्मोत्सव पर पूरे दिन व्रत पर रहीं। 150 श्रद्धालुओं ने कराया सत्यनारायण पूजन गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया कि माता सीता के जन्मोत्सव पर मंदिर में 150 से अधिक श्रद्धालुओं ने सत्यनारायण पूजन कराया और सुबह में हजारों लोगों ने जलाभिषेक किये। फलहारी बाबा मठ में खीर पुरी का लगा भोग सीता नवमी पर शहर के विभिन्न मंदिरों व मठ में पूजा अर्चना कर जनक नंदनी का जन्मोत्सव मनाया गया। साहू पोखर स्थित फलहारी बाबा मठ में स्थापित रामदरबार के साथ माता सीता की पूजा की गई। महंत पवन दास ने बताया कि माता का शृंगार पूजन के बाद दोपहर 12 बजे खीर और पुरी का भोग लगाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।