घर में घुसकर बेटी के साथ छेड़छाड़ व मारपीट
Shamli News - गंगेरू की एक महिला ने अपने पड़ोसियों पर अपनी बेटी के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि वह घर से बाहर थी जब पड़ोसी युवक घर में घुस आया और उसकी बेटी से छेड़छाड़ की। बाद में चार...

क्षेत्र के गांव गंगेरू निवासी महिला ने अपने पड़ोसियों पर घर में घुसकर बेटी के साथ छेड़छाड़ और मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही रही है। गंगेरू निवासी महिला ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि वह किसी कार्य हेतु घर से बाहर गई हुई थी। घर पर पीड़िता की बेटी अकेली थी। आरोप है कि इसी दौरान पड़ोसी युवक घर में घुस आया और पीड़िता की बेटी के साथ छेड़छाड़ की और विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट की। आरोप है कि इसके बाद चार लोग हाथों में लाठी डंडे लेकर पीड़िता के घर में घुस आए और गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।
शोर शराबा होने पर मौके पर भीड़ जमा हो गई। भीड़ को बढ़ता देख आरोपी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।