Haryana Police Brutally Kills Laborer Vijay Kashyap Family Demands CBI Inquiry विजय कश्यप की हत्या को लेकर सीबीआई जांच की मांग, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsHaryana Police Brutally Kills Laborer Vijay Kashyap Family Demands CBI Inquiry

विजय कश्यप की हत्या को लेकर सीबीआई जांच की मांग

Shamli News - हरियाणा पुलिस द्वारा मजदूर विजय कश्यप की पीट-पीट कर हत्या के मामले में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की है। युवक और उसके भाई को पुलिस ने गलत आरोप में रोका और...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 7 May 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
विजय कश्यप की हत्या को लेकर सीबीआई जांच की मांग

मजदूरी कर घर लौट रहे युवक विजय कश्यप की हरियाणा पुलिस के द्वारा पीट पीट कर की गई हत्या के मामले में गमगीन माहौल में युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। युवक की हत्या को लेकर नगर में गम आक्रोष का माहौल व्याप्त है। परिजनों ने मामले में हरियाणा व उत्तर प्रदेश के सीएम से पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की है। कस्बा निवासी अजब सिंह कश्यप के दो पुत्र अजय व विजय हरियाणा में शादी समारोह में मजदूरी करने के लिए गए हुए थे। आरोप है कि रविवार की देर शाम जब दोनों भाई वापस आ रहे थे टोल प्लाजा के समीप तीन पुलिसकर्मियों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर दोनों भाइयों को रोक लिया और उन पर महिला को छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए मारपीट की।

मृतक के भाई अजय ने बताया कि वह किसी तरह उनके चुंगल से छुटकर आ गया था। पुलिस ने उसके भाई विजय को हिरासत में ले लिया था। आरोप है कि पुलिस ने रात भर उसके भाई अजय को थर्ड डिग्री देते हुए टॉर्चर किया और उसके साथ जमकर मारपीट की और उसके भाई की मौत हो जाने के बाद उसका शव यमुना नदी के समीप पुल के नीचे फेंक दिया था। सोमवार सवेरे युवक की मौत की जानकारी होने पर परिजन यमुना पुल पर पहुंचे और जमकर हंगामा करते हुए शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया था। सूचना पर हरियाणा व यूपी पुलिस पहुंची और परिजनों को समझा बूझकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। और शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा था। सोमवार देर रात्रि पोस्टमार्टम से शव के आने के बाद मंगलवार की सुबह उसका गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने मामले में गृह मंत्री अमित शाह, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी, मुख्य सचिव, डीजीपी हरियाणा, मानव अधिकार आयोग के साथ - साथ अन्य उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हुए तीनों पुलिसकर्मियों व उनके दोनों साथियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाने की मांग की है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में मातम पसरा है तथा उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। ---- भाजपा जिलाध्यक्ष से मिले परिजन मामले को लेकर मंगलवार को मृतक के परिजन भाजपा जिलाध्यक्ष तेजेन्द्र निर्वाल के पास पहुंचे तथा उनसे मिलकर उन्होंने मामले से अवगत कराते हुए मामले में हस्ताक्षेप की मांग की। जिस पर भाजपा जिलाध्यक्ष तेजेन्द्र निर्वाल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने बात कर मामले की जानकारी दी। भाजपा जिलाध्यक्ष तेजेन्द्र निर्वाल ने मृतक के परिजनों को जल्द ही हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के पास ले जाकर कठोर कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।