आकांक्षात्मक ब्लाक पटेहरा प्रदेश में पहले स्थान पर
Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। भारत सरकार के नीति आयोग से देश के पांच सौ आकांक्षात्मक विकास

मिर्जापुर, संवाददाता। भारत सरकार के नीति आयोग से देश के पांच सौ आकांक्षात्मक विकास खण्ड बनाए गए है। इनमें प्रदेश के 108 आकांक्षात्मक ब्लाकों में जिले के पटेहरा कला एवं हलिया ब्लाक को प्रदेश भर में पहला और दूसरा रैंक प्राप्त हुआ है। मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 108 विकास खण्डों को उनके पिछड़ेपन के आधार पर आकांक्षात्मक विकास खण्ड के रुप में चयन किया हैं। इसमें जिले के तीन विकास खण्डों राजगढ़, पहाड़ी एवं नगर (सिटी) शामिल है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देशन में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी तथा विकास खण्ड स्तर पर अधिकारियों व कर्मचारियों के अथक प्रयास से जिले के पटेहरा व हलिया ब्लाक को प्रदेश में प्रथम व द्वितीय रैंक प्राप्त हुआ हैं।
जिले के पिछड़े विकास खण्डों में शासन की मंशानुरूप विकास कार्यों को गति दी गई। इसका सकारात्मक परिणाम रहा। सीडीओ ने बताया कि आकांक्षात्मक विकास खण्डों का अनुश्रवण करने के लिए शासन से पांच विषयागत क्षेत्रों पोषण एवं चिकित्सा, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन व कौशल विकास तथा आधारभूत अवसंरचना के कुल 50 इंडिकेटर्स निर्धारित किये गये हैं। इसमें मासिक-25, त्रैमासिक-02, अर्द्धवार्षिक-09 एवं वार्षिक-13 इंडिकेटर हैं। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप इन चयनित विकास खण्डों को आकांक्षात्मक जनपदों की भांति विकसित किया जाना है। उन्होंने बताया कि सभी पांच आकांक्षात्मक विकास खण्डों में मुख्यमंत्री फेलोशिप/शोधार्थी की तैनाती शासन से की गयी है। शासन से निर्धारित इण्डीकेटर्स पर कार्य करते हुए प्रत्येक माह स्थलीय सत्यापन की रिपोर्ट पोर्टल पर फीड की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रतिमाह आकांक्षात्मक विकास खण्डों में पायी गयी कमियों एवं राज्य औसत से खराब प्रगति पर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करने पर सभी 50 इंडिकेटर के प्रगति के आधार पर यह स्थान मिला है। जिले के पटेहरा कला ब्लाक को प्रथम एवं हलिया को द्वितीय रैंक मिला है। विकास खण्ड नगर को दसवीं रैंक, विकास खण्ड राजगढ़ को तेरहवीं रैंक एवं विकास खण्ड पहाड़ी को चैबीसवीं रैंक प्राप्त हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।