Exciting Cricket Match District Education Department Defeats Collectorate Team by 5 Wickets रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से जीता जिला शिक्षा विभाग, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsExciting Cricket Match District Education Department Defeats Collectorate Team by 5 Wickets

रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से जीता जिला शिक्षा विभाग

भागलपुर में जिला शिक्षा विभाग ने कलेक्ट्रेट टीम को पांच विकेट से हराया। कलेक्ट्रेट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रन बनाए, जबकि शिक्षा विभाग ने 12.4 ओवर में 162 रन बनाकर जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच शेखर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 7 May 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से जीता जिला शिक्षा विभाग

भागलपुर, वरीय संवाददाता जिला स्कूल मैदान में आयोजित क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में मंगलवार को जिला शिक्षा विभाग के कर्मियों ने कलेक्ट्रेट कर्मचारियों को पांच विकेट से पराजित कर दिया। कलेक्ट्रेट टीम की कप्तानी अविनाश ने तो शिक्षा विभाग की टीम का नेतृत्व राजन कर रहे थे। इससे पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन आयुक्त से सचिव सह क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अनिल राय ने किया। कलेक्ट्रेट की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 161 रन बनाए। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी जिला शिक्षा विभाग की टीम ने चौके-छक्कों की बरसात करते हुए 12.4 ओवर में ही जरूरी 162 रन बना लिये।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शेखर आनंद को दिया गया। शिक्षा विभाग टीम में देवी शंकर, संजीव चौधरी, शेखर आनंद, आलोक कुमार, चंदन कुमार सिंह, आशीष चौधरी, विनीत, राहुल तिवारी, नवीन भूषण शर्मा एवं अभिषेक ने मैच खेला। अब अगला मैच 11 मई को होगा। प्रतियोगिता में जिला शिक्षा विभाग के अलावा स्वास्थ्य विभाग, भवन निर्माण व कलेट्रेट की टीम के अलावा अन्य विभागों की टीमें भी शामिल हैं। इस मौके पर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट भागलपुर के जिला सचिव श्याम नंदन सिंह, जिला माध्यमिक शिक्षक संघ भागलपुर के जिलाध्यक्ष राजकुमार प्रसून व जिला स्कूल की प्रधानाचार्य शतदल मंजरी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।