pahale neemboo mirchee ab sena par naaj up congress president ajay rai s words changed after operation sindoor पहले नींबू-मिर्ची, अब सेना पर नाज; ऑपरेशन सिंदूर के बाद बदल गए अजय राय के बोल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newspahale neemboo mirchee ab sena par naaj up congress president ajay rai s words changed after operation sindoor

पहले नींबू-मिर्ची, अब सेना पर नाज; ऑपरेशन सिंदूर के बाद बदल गए अजय राय के बोल

तीन दिन पाकिस्‍तानी आतंकियों को जवाबी हमले में देरी का आरोप लगाते हुए अजय राय ने लड़ाकू विमान राफेल का डमी मॉडल लेकर उस पर नींबू-मिर्च बांधकर तंज कसा कसा। हालांकि बयान की आलोचना शुरू होने के बाद उन्‍होंने सफाई भी दी थी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद उन्‍होंने कहा कि हमें हमेशा से भारतीय सेना पर नाज है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 09:19 AM
share Share
Follow Us on
पहले नींबू-मिर्ची, अब सेना पर नाज; ऑपरेशन सिंदूर के बाद बदल गए अजय राय के बोल

पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों को सबक सिखाने के लिए भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद यूपी कांग्रेस के अध्‍यक्ष अजय राय के बोल बदल गए हैं। तीन दिन पाकिस्‍तानी आतंकियों को जवाबी हमले में देरी का आरोप लगाते हुए अजय राय ने लड़ाकू विमान राफेल का डमी मॉडल लेकर उस पर नींबू-मिर्च बांधकर तंज कसा कसा। हालांकि बयान की आलोचना शुरू होने के बाद उन्‍होंने इस पर सफाई भी दी थी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद अजय राय ने कहा कि भारतीय सेना पर शुरू से हमें नाज है। अजय राय ने कहा कि यह पूरा देश चाहता था। रक्षा मंत्री ने नींबू-मिर्ची बांधकर राफेल खड़ा किया था अब आपने कार्रवाई की। सेना पूरी तरह से आगे बढ़कर कार्रवाई कर रही है। निश्चित तौर पर मजबूत कार्रवाई होनी चाहिए इसी नाते मैंने राफेल की बात उठाई थी।

कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि निश्चित तौर पर सेना जो काम किया है। हम सब उसके शौर्य, पराक्रम और बहादुरी को सैल्‍यूट करते हैं। मैं सेना को बधाई देना चाहता हूं। भारतीय सेना पर शुरू से हमें नाज है। परमवीर चक्र विजेता वीर अब्‍दुल हमीद का उल्‍लेख करते हुए अजय राय ने कहा कि गाजीपुर के इस लाल ने पाकिस्‍तान में घुसकर उनके पैटन टैंक को उड़ा दिया था।

ये भी पढ़ें:यूपी के इस शहर में EV के लिए बड़ा इंतजाम, 22 जगहों पर बनेंगे चार्जिंग स्‍टेशन

वह शहीद हो गए। परमवीर चक्र विजेता बने। हम सब लोग हमेशा से सेना पर नाज करते हैं। सेना ने जो काम किया है, वो बहुत मजबूत किया है। हम सब चाहते हैं कि आगे भी मजबूती से अपने काम को करते रहें।

ये भी पढ़ें:मंकीपॉक्‍स ही है, दुबई से लौटे बीमार के 6 में से 5 नमूने पॉजिटिव; NIV से पुष्टि

कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि कांग्रेस, सीडब्‍ल्‍यूसी ने पहले ही साफ कर दिया था कि सरकार जो भी निर्णय लेगी, हम उसके साथ हैं। उन्‍होंने कहा कि आतंक के खिलाफ कार्रवाई में पूरा देश सरकार के साथ है। आतंकवाद को पूरी तरह समाप्‍त करना चाहिए। आज सारा देश सेना के साथ है।