कब होगी नोएडा-ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो की शुरुआत? केंद्रीय मंत्री ने बताया
नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। केंद्रीय मंत्री ने वादा किया कि जल्दी ही इसकी शुरुआत कर दी जाएगी।

नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बीच मेट्रो को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। केंद्रीय शहरी आवास और ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने इसकी जल्द शुरुआत करने का वादा किया है। सांसद डॉ. महेश शर्मा और दादरी विधायक तेजपाल नागर के नेतृत्व में मंगलवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय शहरी आवास और ऊर्जा मंत्री से मुलाकात की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने वादा किया कि वह मेट्रो की इस परियोजना को जल्द पूरा कराएंगे। नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लिए चलने वाली मेट्रो की परियोजना लंबे समय से अटकी हुई है। इसको लेकर कई बार कवायद शुरू की गई, लेकिन अब तक यह परियोजना धरातल पर नहीं उतर सकी। एक माह पहले सांसद डॉ. महेश शर्मा ने यह मामला संसद में भी उठाया था।
इसके बाद एक सप्ताह में ही इसके लिए बैठक आयोजित कर निर्णय लेने का दावा किया गया था, लेकिन अब तक निर्णय नहीं हो सका। मंगलवार को सांसद और विधायक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर कहा कि इस परियोजना को शीघ्र पूरा कराया जाए। इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि ग्रेनो वेस्ट की मेट्रो की लाइन को सीधा बॉटेनिकल गार्डन से जोड़ा जाए, ताकि लोगों के लिए दिल्ली आना-जाना आसान हो सके। विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि इस पर केंद्रीय मंत्री ने उनसे लिखित में प्रस्ताव लेकर आश्वस्त किया है कि इस पर गंभीरता से विचार करेंगे और परियोजना को जल्द प्रारम्भ कर मेट्रो का संचालन कराएंगे। प्रतिनिधिमंडल में सांसद और विधायक के साथ मुकेश चौहान, संदीप शर्मा, लोकेश त्यागी, दीपक यादव आदि शामिल रहे।
करीब 2991 करोड़ का बजट तय किया गया
पहले इस परियोजना के लिए 2197 करोड़ का बजट तय किया गया था, लेकिन बाद में इसमें संशोधन करके कुल 2991 करोड़ तय किया गया है। इस परियोजना के लिए केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार दोनों 394 करोड़ रुपये का योगदान देंगी। राज्य सरकार की ओर से 40 प्रतिशत धनराशि नोएडा और 60 प्रतिशत धनराशि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत की जानी है।