हिंदू नाम बताकर छात्राओं से करता था गंदा काम,मुरैना में पकड़ा गया अभि उर्फ असलम
शहर के जीवाजीगंज क्षेत्र में पिछले दो साल से संचालित 'अभि इंसानियत'कंप्यूटर सेंटर का शिक्षक असलम खान अपना नाम अभि चौहान और अभि राजपूत बताकर हिंदू छात्राओं के अश्लील वीडियो बना रहा था,इसके लिए उसने कंप्यूटर सेंटर में हिडन कैमरे लगा रखे थे।

भोपाल के बाद मुरैना जिले में हिंदू छात्राओं को फंसाकर उनके साथ दुष्कर्म करने के चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शहर के जीवाजीगंज क्षेत्र में पिछले दो साल से संचालित 'अभि इंसानियत'कंप्यूटर सेंटर का शिक्षक असलम खान अपना नाम अभि चौहान और अभि राजपूत बताकर हिंदू छात्राओं के अश्लील वीडियो बना रहा था,इसके लिए उसने कंप्यूटर सेंटर में हिडन कैमरे लगा रखे थे,जिसके मेमोरी कार्ड में कई छात्राओं के अश्लील वीडियो मिले हैं।
पुलिस का कहना है कि जीवाजी गंज का एक मामला आया है जिसमें कोचिंग संचालक हिडन कैमरा लगाकर लड़कियों के निचता भंग करने वाले वीडियो बनाता था। जीवाजी गंज में कंप्यूटर की कोचिंग चलाने वाला युवक अपना नाम अभी इंसानियत बताकर हिंदू लड़कियों को लव जिहाद के लिए प्रमोट कर रहा था। इस कोचिंग संचालक का असल नाम असलम खान बताया गया है,कोचिंग पर आरोपी ने हिडन कैमरा लगा लिया था। उसमें लड़कियों के साथ वीडियो बनाकर उनको लव जिहाद की ओर प्रमोट करने की खबर थी,इसी के चलते शहर के एक सैकड़ा से अधिक लोगों ने कोचिंग संचालक को पकड़कर सिटी कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है।
जीवाजी गंज में पहले तो कुछ लोग कोचिंग संचालक के बचाव में आए, लेकिन जब उनको वीडियो दिखाया तो जनता आक्रोशित हो गई और कोचिंग संचालक की जबरदस्त पिटाई लगाई,कोतवाली पुलिस ने असलम के साथ उसका एक साथी भी पकड़ा है।
उसने पुलिस को बताया है कि असलम ने कोचिंग के अंदर तीन से चार लड़कियों के साथ गलत काम उसके सामने ही किया,पुलिस को मौके से असलम नाम का आधार कार्ड मिला,फीस जमा करने के लिए बारकोड से लिंक बैंक खाता भी असलम खान नाम से है। वह भिंड जिले के गोरमी का रहने वाला है,कुछ सीसीटीवी फुटेज हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को मिले,जिनमें सेंटर संचालक जमीन पर बिछे गद्दे पर लेटकर छात्रा के साथ अश्लील हरकतें कर रहा है,ऐसे ही बहुत सारे वीडियो हैं,जिनमें कंप्यूटर सीखने आने वाली कई छात्राएं नाबालिग भी हैं।
रिपोर्ट-अमित कुमार
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।