new york times news on india attack pakistan after pahalgam terrorist attacks न्यूयॉर्क टाइम्स ने नहीं की पहले वाली गलती, पाकिस्तान पर भारत के हमले को लेकर क्या लिखा, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia Newsnew york times news on india attack pakistan after pahalgam terrorist attacks

न्यूयॉर्क टाइम्स ने नहीं की पहले वाली गलती, पाकिस्तान पर भारत के हमले को लेकर क्या लिखा

न्यूयॉर्क टाइम्स की हेडिंग है- India Strikes Pakistan Two Weeks After Terrorist Attack। इससे पहले न्यूयॉर्क टाइम्स ने बड़ी गलती की थी और पहलगाम अटैक को Militant Attack यानी उग्रवादी हमला लिखा था। इस पर अमेरिका की सरकार ने भी आपत्ति जताई थी और हेडिंग ही बदलवा दी थी।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 May 2025 09:19 AM
share Share
Follow Us on
न्यूयॉर्क टाइम्स ने नहीं की पहले वाली गलती, पाकिस्तान पर भारत के हमले को लेकर क्या लिखा

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बदले में मंगलवार को देर रात हमला बोला है। भारत ने ये हमले कुल 9 ठिकानों पर किए हैं, जिनमें मुरीदके और बहावलपुर भी शामिल हैं। ये ठिकाने आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए हैं। इन हमलों के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव फिर से बढ़ गया है। वहीं पाकिस्तान ने झूठा आरोप लगाया है कि भारत के हमले में आम नागरिकों की भी मौत हुई है। इस बीच विदेशी मीडिया में भी इस मामले की कवरेज हो रही है। अमेरिका के न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार ने भी इस हमले की खबर को अपनी वेबसाइट में लीड लिया है। यही नहीं न्यूयॉर्क टाइम्स ने इस बार पहले वाली गलती नहीं की है और पहलगाम के अटैक को आतंकवादी हमला ही लिखा है।

न्यूयॉर्क टाइम्स की हेडिंग है- India Strikes Pakistan Two Weeks After Terrorist Attack। इससे पहले न्यूयॉर्क टाइम्स ने बड़ी गलती की थी और पहलगाम अटैक को Militant Attack यानी उग्रवादी हमला लिखा था। इस पर अमेरिका की सरकार ने भी आपत्ति जताई थी और हेडिंग ही बदलवा दी थी। अमेरिकी सरकार ने अखबार को नसीहत दी थी कि पहलगाम अटैक को Militant Attack नहीं बल्कि Terrorist Attack यानी आतंकी हमला लिखा जाए। इसके बाद न्यूयॉर्क टाइम्स ने हेडिंग बदल भी दी थी। अब इस बार जब भारत के जवाबी ऐक्शन वाली खबर न्यूयॉर्क टाइम्स ने छापी है तो सीधा लिखा है- आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद भारत का पाकिस्तान पर अटैक।

ये भी पढ़ें:भारत ने मुरीदके पर क्यों किया हमला? हाफिज सईद का लाहौर वाला आतंकी किला ढेर
ये भी पढ़ें:आतंक की सबसे बड़ी फैक्ट्री पर भारत का हमला, जैश-लश्कर के हेडक्वॉर्टर पर बमबारी

न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा है कि भारत ने पीओके और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 9 ठिकानों पर हमले किए हैं। इनमें 8 लोगों की मौत हुई है, जबकि 35 घायल हुए हैं। वहीं भारतीय रक्षा सूत्रों का कहना है कि इन हमलों में 90 पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए हैं। अखबार लिखता है कि दोनों देशों के बीच कई जंग हो चुकी हैं और 1999 में आखिरी बार दोनों के बीच युद्ध हुआ था। यही नहीं न्यूयॉर्क टाइम्स ने आशंका जताई है कि भारत और पाकिस्तान के बीच पूर्ण युद्ध भी शुरू हो सकता है। बता दें कि न्यूयॉर्क टाइम्स जैसी ही भाषा बीबीसी ने भी लिखी थी और पहलगाम में हमले को मिलिटेंट अटैक लिखा था। इस पर भी भारत सरकार ने आपत्ति जताई थी और उसे नोटिस भी जारी किया था।