मसूरी में 24 से अधिक अतिक्रमण जमींदोज, अवैध निर्माण पर जोरदार बुलडोजर ऐक्शन
एसडीएम-धनोल्टी मंजू राजपूत ने बताया कि फिलहाल पुल और सड़क के किनारे मौजूद अतिक्रमण हटाए गए हैं, जो यातायात में बाधा बन रहे थे।

देहरादून जिले के मसूरी कैंपटी फॉल और उसके आस-पास फैले अस्थायी अतिक्रमण को प्रशासन ने मंगलवार को हटा दिया। एसडीएम-धनोल्टी मंजू राजपूत की अगुवाई में चले इस अभियान में टिहरी जिला प्रशासन, एनएच और पुलिस की संयुक्त टीम ने 24 से अधिक अस्थायी ढांचों को ध्वस्त किया। पक्के अवैध निर्माण को नोटिस जारी करते हुए जल्द कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
लोगों ने विरोध जताया और सवाल भी उठाए: इस कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी जताया और आरोप लगाए कि प्रशासन चुनिंदा लोगों पर ही कार्रवाई कर रहा है। हालांकि, अफसरों ने स्पष्ट किया कि किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा और सभी अवैध कब्जों पर कार्रवाई की जाएगी।
यातायात में बाधक बनने वालों पर कार्रवाई: एसडीएम-धनोल्टी मंजू राजपूत ने बताया कि फिलहाल पुल और सड़क के किनारे मौजूद अतिक्रमण हटाए गए हैं, जो यातायात में बाधा बन रहे थे। जिन लोगों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने की बात कही है, उन्हें समय दिया गया है। अगर निर्धारित समय में अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। इस मौके पर नायब तहसीलदार-धनोल्टी निशांत कांबोज, कैंपटी थानाध्यक्ष संजय मिश्रा, पटवारी यशपाल सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।
झरने के आस-पास बने ढांचे भी हटाए जाएंगे
अफसरों के अनुसार, कैंपटी फॉल क्षेत्र में अवैध पार्किंग और वसूली की शिकायतों पर भी कार्रवाई होगी। झरने के आस-पास बने ढांचों को भी हटाया जाएगा। एनएच के ईई मनोज राठौर ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सड़क किनारे बने कच्चे ढांचों को बिना नोटिस हटाया जा सकता है, लेकिन पक्के निर्माण के लिए कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।