आंवला में तीसरे दिन नाले में पड़ी मिली बच्ची की लाश
Bareily News - नई बस्ती के अलीगंज बस अड्डे से चार साल की इनाया रविवार को लापता हो गई थी। मंगलवार को उसका शव नाले में मिला। बच्ची घर के बाहर खेलते समय गायब हुई थी और उसके जूते नाले के पास मिले थे। परिजनों का मानना है...

आंवला। अलीगंज बस अड्डा नई बस्ती से विशेष समुदाय की चार साल की एक बच्ची रविवार को अचानक लापता हो गई थी। मंगलवार तीसरे दिन नाले में पड़ी हुई बच्ची की लाश मिली है। नई बस्ती के गुड्ड पुत्र रसूल अहमद ने बताया है कि रविवार को दोपहर में डेढ़ बजे उसकी चार साल की बेटी इनाया घर के बाहर खेल रही थी, वह अचानक गायव हो गयी। उसके मकान से दस कदम की दूरी पर बड़ा नाला है, उसके किनारे बच्ची की चप्पलें मिली थी। इस पर नगर पालिका के सफाई कर्मचारी नाले की सफाई भी करते रहे। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला गया।
मंगलवार सुबह लगभग साढ़े 10 बजे किसी सफाई कर्मी को गुडृडू के मकान से लगभग 500 मीटर दूरी पर नाले के किनारे पर कूड़ें में फंसी हुई लाश दिखाई दी। सूचना पर वहां कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह, चेयरमैन सैय्यद आबिद अली, एसआई रहमत अली, विकार अली आदि तथा परिजन पहुंच गए। लोगों ने अनुमान है कि बच्ची खेलते हुए नाले में गिर गई। रविवार रात में बरसात के पानी में उसका शव बहकर आगे चला गया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।