Increased Security Measures at Mirzapur Stations and Temples Amid India-Pakistan Tensions संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा मजबूत करने का फैसला, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsIncreased Security Measures at Mirzapur Stations and Temples Amid India-Pakistan Tensions

संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा मजबूत करने का फैसला

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए जिले के रेलवे

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 7 May 2025 03:03 AM
share Share
Follow Us on
संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा मजबूत करने का फैसला

मिर्जापुर, संवाददाता। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए जिले के रेलवे स्टेशन और बस स्टेशनों के साथ ही मां विंध्यवासिनी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था तगड़ा करने का फैसला किया गया है हालांकि मां विंध्यवासिनी मंदिर की सुरक्षा के लिए डीएम प्रियंका निरंजन ने पहले ही एक अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के साथ ही सीओ की तैनाती करा दी है। इसके अलावा मंदिर परिसर में चौकी की भी स्थापना की गई है। प्रभारी डीएम/ सीडीओ विशाल कुमार ने जिले के अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन में बैठक ली। कहा है कि बगैर अनुमति के कोई भी अधिकारी जिला नहीं छोड़ेगा। उन्होंने कहाकि पुलिस के साथ प्रशासनिक अफसर आपस में तालमेल रखते हुए कार्य करेंगे।

वहीं खाद्य पदार्थों के साथ ही दवा एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं का स्टाक सुरक्षित रखने के लिए जिलापूर्ति अधिकारी को निर्देशित किए। कहा है कि जिले में खाद्य पदार्थ एवं अन्य वस्तुओं की कमी न होने पाए। उन्होने कहाकि बुधवार को सुबह से ही रेलवे स्टेशन, रोडवेज परिसर, नगर के विद्युत उपकेंद्रों, भारत संचार निगम के एक्सचेंज की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। इन स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती के साथ ही संदिग्धों पर नजर रखने के लिए स्थानीय खुफिया इकाई के जवानों को भी लगाया जाए। उन्होने मां विंध्यवासिनी मंदिर की सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती का निर्देश दिए। कहाकि यहां अक्सर भीड़ रहती है। इस दौरान आफवाह रोकने और सभी को सुरक्षित दर्शन पूजन करने की व्यवस्था रहे। बैठक में एसएसपी सोमेन बर्मा, एडीएम वित्त व राजस्व शिव प्रताप शुक्ला एवं सभी थानों की पुलिस, एनसीसी के अधिकारी, स्काउट एवं गाइड्स के कमिश्नर आदि मौजूद रहे। शांति समितियों को किया गया सक्रिय मिर्जापुर। प्रभारी डीएम ने शांति समितियों को सक्रिय करने का निर्देश दिया है। कहा है कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में गठित शांति समितियों के लोगों को सक्रिय कर दिया जाए। शांति समिति के लोग अपने क्षेत्र में शांति बनाए रखने में प्रशासन की मदद करेंगे। साथ ही आफवाह फैलाने वालों और अन्य असामाजिक तत्वों पर भी नजर रखेंगे। इसकी सूचना प्रशासन को भी देंगे, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।