Government Transformer Sale Scandal Line Man Dismissed After Investigation मलाई खा रहे साहब, हम पर हो रही कार्रवाई, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsGovernment Transformer Sale Scandal Line Man Dismissed After Investigation

मलाई खा रहे साहब, हम पर हो रही कार्रवाई

Kannauj News - -ट्रांसफार्मर बेचने के मामले में संलिप्त लाइनमैनों ने खोली पोल तालग्राम, संवाददाता। उपखंड तालग्राम के सब स्टेशन अमोलर और ताहपुर से जुड़े गदौरा चौराहें

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजWed, 7 May 2025 02:55 AM
share Share
Follow Us on
मलाई खा रहे साहब, हम पर हो रही कार्रवाई

तालग्राम, संवाददाता। उपखंड तालग्राम के सब स्टेशन अमोलर और ताहपुर से जुड़े गदौरा चौराहें के माधौनगर मार्ग पर रखा सरकारी ट्रांसफार्मर निजी नलकूप को बेचने के मामले में एसडीओ पंकज चौधरी ने जांच के बाद संलिप्त पाए गए लाइनमैन को नौकरी से निकाल कर उसकी सेवा समाप्त कर दी। सरकारी ट्रांसफार्मर बेचने का मामला दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम कानपुर के मुख्य अभियंता एनके गुप्ता के संज्ञान में आने के बाद टीम गठित कर पूरे मामले की जांच रिपोर्ट सात दिनों में मांगी है। पूरे मामले की जांच करीब पूरी हो चुकी है। ऐसे में संलिप्त लाइनमैनों में कार्रवाई होने का डर सताने लगा है।

अमोलर और ताहपुर सब स्टेशन से जुड़े फीडरों के कई लाइनमैनों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अभी एक एक सरकारी ट्रांसफार्मर बेचने का मामला सामने आया है। जबकि एक डीपी और एक ट्रांसफार्मर और बेचा गया है। जिसका बड़ा हिस्सा साहब के पास चला गया। जांच के नाम पर कार्रवाई केवल लाइनमैनों पर की जा रही है। जबकि बड़े साहब को सब जानकारी है कि इस मामले में कौन शामिल है। जांच की खानापूर्ति कर छोटे साहब को बचाने में लगे है। लाइनमैनों का कहना है उनके ऊपर कार्रवाई हुई तो वह लोग पूरे घोटालों की पोल खोलकर रख देगें। इस संबंध में एसडीओ पंकज चौधरी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। टीम अपनी जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौपेंगे। जो दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।