ANPR cameras and announcement systems are being installed at all Delhi petrol pumps to identify old cars and bikes पुरानी कार-बाइक दिखते ही बज जाएगा अलार्म, दिल्ली में सभी पेट्रोल पंपों पर लग रहे खास कैमरे, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsANPR cameras and announcement systems are being installed at all Delhi petrol pumps to identify old cars and bikes

पुरानी कार-बाइक दिखते ही बज जाएगा अलार्म, दिल्ली में सभी पेट्रोल पंपों पर लग रहे खास कैमरे

दिल्ली में पुरानी गाड़ियों को जुलाई से पेट्रोल-डीजल और सीएनजी देने पर रोक लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए दिल्ली के सभी पेट्रोल पंपों और सीएनजी स्टेशनों पर एएनपीआर कैमरों के साथ-साथ अब अनाउंसमेंट सिस्टम भी लगाया जाने लगा है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 09:38 AM
share Share
Follow Us on
पुरानी कार-बाइक दिखते ही बज जाएगा अलार्म, दिल्ली में सभी पेट्रोल पंपों पर लग रहे खास कैमरे

दिल्ली में वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए पुरानी गाड़ियों को जुलाई से पेट्रोल-डीजल और सीएनजी देने पर रोक लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए दिल्ली के सभी पेट्रोल पंपों और सीएनजी स्टेशनों पर एएनपीआर कैमरों के साथ-साथ अब अनाउंसमेंट सिस्टम भी लगाया जाने लगा है। यह सिस्टम पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल और सीएनजी लेने आने वाले ऐसे वाहनों को पहचान लेगा जिनकी मियाद पूरी हो चुकी है। इन वाहनों को पहचान कर वह तुरंत अनाउंसमेंट कर कर्मचारियों को इसकी सूचना दे देगा।

इससे पहले 1 अप्रैल से यह आदेश लागू किया जाना था, लेकिन अब इसकी अवधि बढ़ाकर 1 जुलाई से लागू किए जाने की तैयारी की जा रही है। पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन का कहना है कि सभी पेट्रोल पंप पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीड करने वाले कैमरे लग चुके हैं, अब साउंड सिस्टम लगाया जा रहा है। उनका कहना है कि बीते दिनों कुछ पेट्रोल पंप पर इस साउंड सिस्टम का ट्रायल भी किया जा चुका है।

न्यूज एजेंसी वार्ता की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि निर्धारित उम्र पार कर चुकी गाड़ियां जो अब सड़कों पर चलाने योग्य नहीं मानी जाती हैं। ऐसी गाड़ियों पर निगरानी के लिए सरकार द्वारा पेट्रोल पंपों पर 495 एएनपीआर कैमरे लगा दिए गए हैं और दिल्ली के सभी बॉर्डर एंट्री पॉइंट्स पर भी एएनपीआर कैमरे लगाए जा रहे हैं। यह कैमरे वर्जित वाहनों की पहचान कर संबंधित विभाग को इसकी जानकारी देंगे ताकि राजधानी में ऐसे वाहनों की आवाजाही पर रोक लग सके। यह कदम दिल्ली के वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि पुराने वाहन प्रदूषण के बड़े स्रोत माने जाते हैं।

सीएम ने बताया कि दिल्ली में मौजूद सभी पीयूसी केंद्रों का ऑडिट किया जाएगा और यदि कोई पीयूसी गलत सर्टिफिकेशन करेगा तो सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं उन पर भारी जुर्माना लगाया जाए।

पर्यावरण चुनौतियों से निपटने को मजबूती से काम कर रही सरकार : रेखा

सीएम रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन को लेकर पर्यावरण विभाग, सीएक्यूएम सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक के बाद सीएम ने बताया कि दिल्ली सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और दूरदर्शी नेतृत्व में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। सभी सम्बंधित विभागों के द्वारा राजधानी को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए आवश्यक तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं।