Violent Clash Between Two Groups in Nawabganj Leads to Injuries and Arrests मारपीट में बीच बचाव के लिए रुकने पर दो पक्षों के बीच मारपीट, पथरव, फायरिंग, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsViolent Clash Between Two Groups in Nawabganj Leads to Injuries and Arrests

मारपीट में बीच बचाव के लिए रुकने पर दो पक्षों के बीच मारपीट, पथरव, फायरिंग

Bareily News - मारपीट में बीच बचाव के लिए रुकने पर दो पक्षों के बीच मारपीट, पथरव, फायरिंग मारपीट में बीच बचाव के लिए रुकने पर दो पक्षों के बीच मारपीट, पथरव, फायरिंग

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 7 May 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
मारपीट में बीच बचाव के लिए रुकने पर दो पक्षों के बीच मारपीट, पथरव, फायरिंग

नवाबगंज। मारपीट में बीचबचाव के विवाद विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव व फायरिंग कर की। एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने 10 लोगों पर घटना की रिपोर्ट थाना नवाबगंज में दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मुड़िया तेली गांव के सर्वेश कुमार का आरोप है कि सोमवार शाम वह कस्बे से अपने गांव जा रहा था। किंग रिसार्ट बारात घर के सामने गांव के ही अरुण कुमार और साजन में झगड़ा हो रहा था। जिन्हें समझाने के लिए वह वहां रुक गए।

गुस्साए अरुण कुमार, सुभाष, नारायन लाल और उमाकांत लाठी-डंडे और रायफल लेकर उनके घर पहुंचे। गाली-गलौज कर घर पर पथराव किया। विरोध किया तो मारपीट कर उनकी अंगुली तोड़ दी। वहां रायफल से कई राउंड की फायरिंग की। सर्वेश ने सभी के खिलाफ थाना नवाबगंज में मुकदमा दर्ज कराया है। दूसरे पक्ष के नारायण लाल का आरोप है कि बच्चों के विवाद में गांव के सोमपाल, उसके बेटे सर्वेश, कृष्ण पाल, विपिन और परिवार के मुनेन्द्र व सुरेन्द्र ने लाठी-डंडे और तमंचा लेकर उनके घर आ धमके। उन सभी ने उनके घर पर पथराव किया, उसकी भाभी धनदेवी घायल हो गई, उनकी बाइक भी तोड़ दी। नरायण ने उन सभी के खिलाफ थाना नवाबगंज में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने अरुण कुमार, सुभाष और सर्वेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाल राहुल सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।