एबीवीपी ने सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के लिए दिया ज्ञापन
Hathras News - फोटो 26 एडीएम न्यायिक को ज्ञापन देते एबीवीपी के पदाधिकारी एबीवीपी ने सिविल डिफेंस ड्रिल के लिए एबीवीपी ने सिविल डिफेंस ड्रिल के लिए एबीवीपी ने सिविल ड

हाथरस को डिफेंस मॉक ड्रिल में शामिल करने की रखी मांग हाथरस : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने मंगलवार को जनपद हाथरस में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित कराए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एडीएम न्यायिक को सौंपा। भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा 7 मई 2025 को देशभर के 244 चिन्हित जिलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है। जिसमें आम नागरिकों, युवाओं एवं विभिन्न संगठनों को आपदा एवं संकट की स्थिति में सतर्कता व त्वरित प्रतिक्रिया के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। एबीवीपी का मानना है कि जनपद हाथरस को भी इस राष्ट्रव्यापी सुरक्षा तैयारी में शामिल किया जाना चाहिए, ताकि यहां के नागरिक भी संभावित आपात परिस्थितियों से निपटने में सक्षम हो सकें।
ज्ञापन में कहा गया है कि हाथरस में मॉक ड्रिल की मांग: एबीवीपी ने प्रशासन से अनुरोध किया कि हाथरस में भी अन्य जिलों की भांति सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाए, जिससे स्थानीय नागरिकों को प्रशिक्षण मिल सके। संगठन की तत्परता: एबीवीपी ने आश्वासन दिया कि यदि प्रशासन इस दिशा में पहल करता है, तो संगठन के कार्यकर्ता पूर्ण सहयोग, श्रम और सेवा प्रदान करेंगे, जिससे मॉक ड्रिल प्रभावी रूप से संपन्न की जा सके। युवाओं को जोड़े जाने की अपील: संगठन ने आग्रह किया कि इस प्रकार की तैयारी में जिले के युवाओं, शैक्षणिक संस्थानों और स्वयंसेवी संगठनों को सक्रिय रूप से जोड़ा जाए, जिससे एक व्यापक जनसहभागिता सुनिश्चित हो। राष्ट्रहित सर्वोपरि: एबीवीपी का स्पष्ट मत है कि आपात स्थिति की तैयारी केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। इसलिए हर जिले को इस प्रक्रिया में सम्मिलित किया जाना आवश्यक है। संगठन के क्षेत्रीय संयोजक विकास शर्मा ने कहा कि आतंकवाद और आपदाएं किसी सीमा या समय की मोहताज नहीं होतीं, ऐसे में जागरूकता और पूर्व तैयारी ही सबसे प्रभावी हथियार हैं। राष्ट्रहित में यह आवश्यक है कि छोटे-बड़े सभी जनपदों में इस प्रकार की मॉक ड्रिल्स कराई जाएं। जिला संयोजक अर्पित वर्मा ने अपेक्षा जताई कि प्रशासन इस मांग पर सकारात्मक निर्णय लेगा और हाथरस को भी सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजन में सम्मिलित किया जाएगा। इस दौरान जिला संगठन मंत्री सर्वेश शर्मा, आदित्य शर्मा, सुमित पातरे, दिल राघव, सूरज चौहान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।