53 बोतल नेपाली शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
सिकटी पुलिस ने गुप्त सूचना पर दो स्थानों पर छापेमारी कर 53 बोतल नेपाली शराब जब्त की और दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। एक आरोपी, जो बाइक से नेपाल से आ रहा था, पुलिस को देख भागने लगा, लेकिन उसे पकड़...

सिकटी, एक संवाददाता। सिकटी पुलिस ने पुलिस बलों के साथ सोमवार शाम गुप्त सूचना पर दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर दो बाइक 53 बोतल नेपाली शराब जब्त। इसके साथ ही पुलिस ने दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया। एक व्यक्ति बाइक से नेपाल की तरफ से आते देखा गया जो पुलिस वाहन देख भागने लगा। बल के सहयोग से खदेड़ कर उसे पकड़ लिया गया। इसकी पहचान आमगाछी वार्ड नंबर 6 निवासी ब्रजेश कुमार मंडल के रूप मे कई गयी वही बरामद बाइक की तलाशी ली गयी तो उससे 30 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद हुआ। इसी तरह पुलिस ने भिड़भिड़ी में दूसरी बाइक से 23 बोतल फाइटर नेपाली शराब जब्त किया।
गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान बारुदह वार्ड नंबर पांच निवासी मुकेश कुमार मंडल के रूप मे कई गयी है। पीटीसी बाबूलाल सिंह के लिखित बयान पर दोनो गिरफ्तार धंधेबाज के खिलाफ सिकटी थाना में मामला दर्ज कर दोनो शराब कारोबारी को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।