Murder Investigation Launched After Decomposed Body of 30-Year-Old Found in Farbisganj युवक का मिला शव, हत्या की आशंका, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsMurder Investigation Launched After Decomposed Body of 30-Year-Old Found in Farbisganj

युवक का मिला शव, हत्या की आशंका

फारबिसगंज के ढोलबज्जा में 30 वर्षीय युवक का सड़ा-गला शव मक्का खेत में मिला। शव की पहचान की कोशिश की जा रही है, और हत्या की आशंका जताई गई है। यह शव करीब 5-7 दिन पहले हत्या के बाद यहां फेंका गया हो सकता...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 7 May 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
युवक का मिला शव, हत्या की आशंका

फारबिसगंज, निज संवाददाता। फारबिसगंज थाना क्षेत्र स्थित ढोलबज्जा के बिशनपुर वार्ड संख्या 7 स्थित कसबा नहर किनारे मक्का खेत में एक 30 वर्षीय युवक का सड़ा-गला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। गांव से दूर इस मक्का खेत पहुंचने में जहां आम लोगों को परेशानी होती है। हत्या की आशंका जताई जा रही है। वहीं लाश की पहचान का भी प्रयास किया जा रहा है । लोगों को आशंका है कि करीब 5 -7 दिन पूर्व ही हत्या कर शव को इस मक्का खेत में ठिकाना लगा दिया गया है। युवक ट्रैकसूट पहना था। बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह घास काटने के दौरान कुछ महिलाओं की नजर शव पर पड़ी ।

घटनास्थल पर फारबिसगंज पुलिस पहुंची। लोगों ने बताया कि मृतक अगल-बगल के ही होने तथा हत्या कर लाश को मकई खेत में ठिकाना लगाए जाने की आशंका प्रतीत हो रही है । थाना अध्यक्ष ने कहा कि मकई खेत में अज्ञात युवक का शव मिला है। हत्या कर ठिकाना लगाने की आशंका जताई जा रही है । शव के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है । लाश करीब एक सप्ताह पूर्व से होने की भी आशंका जताई जा रही है क्योंकि उससे दुर्गंध आ रही थी। वह सड़ गल सा गया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।