लव्वादाउदपुर में हुई गौ-तस्करी की घटना के मुख्यारोपी पर लगी रासुका
Shamli News - लव्वादाउदपुर के जंगल में पशुओं के अवशेष मिलने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपी इकबाल पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई है। 15 मार्च को पशुओं के अवशेष मिलने के...

लव्वादाउदपुर के जंगल में पशुओं के अवशेष मिलने के बाद मचे हड़कंप में पुलिस ने कार्यवाही करते हुये तीन आरोपियों को घटना के दूसरे दिन मुठभेड़ के बाद लव्वादाउदपुर के ही जंगल से गिरफ्तार कर लिया था। जिसमे से मुख्यारोपी इकबाल पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही की है। चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव लव्वादाउदपुर के जंगल मे बीते 15 मार्च को करीब एक दर्जन पशुओं के अवशेष गन्ने के खेत से मिले थे। जिसके बाद मौके पर पहुंची भीड़ व हिन्दुवादी नेताओं ने थानाभवन मार्ग को जाम लगाकर बंद कर दिया था। मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी जितेन्द्र शर्मा व उनकी टीम ने एसओजी की मदद से घटना के चौबीस घंटे के भीतर तीन आरोपियों को दूसरे घटना कारित करने से पूर्व ही मुंडेट तिराहे से गिरफ्तार कर लिया था।
जिसमें मुख्यारोपी इकबाल पुत्र रसीद भी पकड़ा गया था। जिस पर पूर्व में भी कई मुकदमें दर्ज थे। थाना प्रभारी जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि आरोपी इकबाल पुत्र रसीद पर एनएसए की कार्रवाई की है। गोतस्करी के आरोपों में पकड़े गये सभी आरोपियों पर गैगस्टर की भी कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।