Dr Lal Mohan Jha Reflects on 1971 India-Pakistan War and National Resilience वर्ष 1971 में हुआ था मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsDr Lal Mohan Jha Reflects on 1971 India-Pakistan War and National Resilience

वर्ष 1971 में हुआ था मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट

दरभंगा के 78 वर्षीय शिक्षाविद डॉ. लालमोहन झा ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान की यादों को साझा किया। उन्होंने बताया कि उस समय मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट के दौरान लोग घरों की रौशनी छिपाते थे। डॉ....

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 7 May 2025 02:27 AM
share Share
Follow Us on
वर्ष 1971 में हुआ था मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट

दरभंगा। जिले के प्रख्यात शिक्षाविद 78 वर्षीय डॉ. लालमोहन झा ने कहा कि वर्ष 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय मॉक ड्रिल व ब्लैक आउट हुआ था। उस समय डॉ. झा एमएससी के छात्र थे। उन दिनों को याद करते हुए डॉ. झा ने कहा कि रात में हम लोग दरवाजे और खिड़की अंदर से बंद कर उस पर पर्दे लगा देते थे ताकि घर की रौशनी बाहर न जा पाए। 10-12 हवाई जहाज एक साथ उड़ान भरते थे। उनकी ऊंचाई काफी कम होती थी। उस समय पता नहीं चल पाता था कि यह अपने देश का जहाज है या दुश्मन देश का।

लोगों को जानकारी देने के लिए मॉक ड्रिल भी कराया जाता था। डॉ. झा ने कहा कि अभी हम लोग पूरी तरह आश्वस्त हैं कि अगर पाकिस्तान के साथ युद्ध होता है तो हमारा देश उसे मिट्टी में मिला देगा। अभी अपने देश के लोगों में गुस्सा भी है और लोग पूरी तरह अपनी सरकार के निर्णय के साथ हैं। डॉ. झा ने कहा कि हमारे पीएम उस समय भी मजबूत थे और आज के भी पीएम बहुत मजबूत हैं। उन्होंने कहा कि युद्ध के दिनों में सायरन भी बजा करता था। यह काफी रोमांचकारी था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।